उदयपुर। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के खिलाफ अनेक हिंदू संगठनों ने कई राज्यों में बंद का आह्वान किया है। वहीं राजस्थान में आज इंटरनेट पांचवें दिन भी बंद है। हालांकि, शनिवार को प्रशासन ने कर्फ्यू में चार घंटे की ढील देने का फैसला किया है। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के मुताबिक शहरवासी ढील के समय में अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जा सकेंगे। हालांकि इंटरनेट रविवार तक बंद रहेगा। कहा जा रहा है कि सोमवार से इंटरनेट सेवा बहाल किया जा सकता है।
ये जिले रहेंगे बंद
दूसरी ओर कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में शनिवार को भी कई संगठनों ने बंद का एलान किया है। हिंदू संगठनों के बंद को स्थानीय व्यापारियों ने समर्थन दिया है। जिसके बाद अलवर, भरतपुर, करौली में आज बंद रहेगा। वहीं श्रीगंगानगर में शनिवार को आधे दिन सुबह नौ बजे से एक बजे तक बाजार बंद रहेगा।
क्या है मामला
बता दें कि 28 जून को उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की उसके दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने हत्या से पहले और उसके बाद वीडियो भी बनाया था। वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री तक को मारने की धमकी दी। हालांकि, वारदात के बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। दोनों आरोपियों के आतंकवादी संगठनों से भी तार जुड़ रहे हैं।
आगे की सुनवाई एनआईए कोर्ट जयपुर में की जाएगी
एनआईए कोर्ट जयपुर ने जिला न्यायालय उदयपुर को पत्र लिखकर प्रकरण को स्थानांतरित करने के लिए अर्जी दी थी। इस पर जिला न्यायधीश ने निर्देश दिया कि मामले में आगे की सुनवाई एनआईए कोर्ट फर्स्ट जयपुर में की जाएगी।सीजेएम कोर्ट ने आरोपियों को एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर दिया। कोर्ट ने दो जुलाई को आरोपियों को नजदीकी न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए। मोहसिन और आसिफ को कोर्ट में पेश किया गया था। शनिवार को दोनों आरोपी अब जयपुर में पेश किए जाएंगे।