मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा धीरे-धीरे शांत हो रहा है। नई सरकार का गठन हो चुका है। एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने हैं। इस बीच विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। इसी दौरान शिंदे गुट का बहुमत परीक्षण भी किया जाएगा। वहीं उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को बनाया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष बनते ही राहुल नार्वेकर ने उद्धव गुट को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने विधायक दल के नेता के रूप में अजय चौधरी की नियुक्ति को खारिज कर दिया है। वहीं एकनाथ शिंदे को ही विधायल दल का नेता बनाया गया है और भरत गोगावल को चीफ व्हिप बनाया गया है।
अब व्हिप पर शुरू हुआ घमासान
महाराष्ट्र की सियासत में अब व्हिप को लेकर घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ उद्धव गुट का आरोप है कि शिंदे खेमे के विधायकों ने उनके व्हिप का पालन नहीं किया तो अब शिंदे गुट के मुख्य सचेतक भरत गोगावाले ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि पार्टी के 16 विधायकों ने व्हिप का पालन ने हीं किया, ऐसे में इन 16 विधायकों को निलंबित करने की कार्रवाई की जाए। इसके बाद इन विधायकों को नोटिस जारी करने की तैयारी है।
शिवसेना ने जिला अध्यक्षों की बुलाई बैठक
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के बीच आज शिवसेना ने जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। दोपहर में होने वाली यह बैठक मुंबई स्थित सेना भवन में आयोजित होगी। इस बीच खबर है कि स्थानीय चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे राज्य का दौरा भी कर सकते हैं।
एनसीपी में भी उठापटक की अटकलें
शिवसेना के बाद अब एनसीपी में भी उठापटक के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, रविवार को स्पीकर के चुनाव के लिए हुए मतदान में एनसीपी के पांच विधायकों ने भाग नहीं लिया था। 53 में से 46 विधायक ही विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में हिस्सा लेने के लिए विधान भवन पहुंच पाए।
हालांकि, इनमें नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में बंद हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरएल नरवेकर 164 मतों के साथ अध्यक्ष चुने गए। महा विकास अघाड़ी गठबंधन की पार्टियां राकांपा, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने स्पीकर पद के लिए शिवसेना के विधायक राजन साल्वी को अपने उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। लेकिन साल्वी को केवल 107 मत मिले जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
छह महीने में गिर जाएगी शिंदे सरकार- पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है क्योंकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है। उन्होंने यह बयान रविवार की शाम को एनसीपी विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए दिया। शरद पवार ने कहा कि शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं। एक बार मंत्री विभागों का बंटवारा हो जाने के बाद उनकी अशांति सामने आएगी, जिसके परिणामस्वरूप अंततः सरकार गिर जाएगी।
व्हिप को लेकर विवाद
महाराष्ट्र में स्पीकर के चुनाव को लेकर शिवसेना की ओर से व्हिप जारी किया गया था। पार्टी के दोनों गुटों शिंदे गुट और ठाकरे गुट ने अपने विधायकों को लेकर व्हिप जारी किया था। अब व्हिप जारी करने को लेकर विवाद हो गया है और यह विवाद चुनाव आयोग तक पहुंच सकता है।
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि अध्यक्ष चुनने को लेकर 39 विधायकों ने हमारे व्हिप का पालन नहीं किया है। शिंदे गुट के पास 39 विधायकों की ताकत है। उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य समेत 16 विधायक हैं। ताजा घटनाक्रम में शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े ने भी शिंदे समेत उनके साथ गए सभी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विधानसभा अध्यक्ष बनते ही राहुल नार्वेकर ने उद्धव गुट को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने विधायक दल के नेता के रूप में अजय चौधरी की नियुक्ति को खारिज कर दिया है। वहीं एकनाथ शिंदे को ही विधायल दल का नेता बनाया गया है और भरत गोगावल को चीफ व्हिप बनाया गया है।