0 प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी हिरासत में लिया, महिलाओं को उठाकर बसों में भरा
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 3 घंटे पूछताछ की। ईडी ने उन्हें नया नोटिस नहीं दिया है। पूछताछ के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया। संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सुरक्षाबलों ने उठा-उठाकर बसों में भरा। इस दौरान उनकी सुरक्षा बलों से झड़प भी हुई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि देश को पुलिसिया स्टेट में बदल दिया है।
3 दिन में 12 घंटे सवाल हुए
पहली बार सोनिया 21 जुलाई को ईडी दफ्तर पहुंचीं थीं और उनसे 3 घंटे पूछताछ हुई। इसके बाद 5 दिन का ब्रेक मिला। उन्हें 26 जुलाई को बुलाया गया और 6 घंटे तक सवाल हुए। कुल 12 घंटे हुए पूछताछ के दौरान 75 सवाल किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को जब ई़डी ने उनसे कंपनियों के लेन-देन के बारे में सवाल किया तो सोनिया ने जवाब दिया- कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेनदेन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखते थे।
मंगलवार को राहुल भी हिरासत में लिए गए थे
मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन सभी को सोनिया से पूछताछ खत्म होने के बाद छोड़ा गया। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने कहा था- देश को पुलिस स्टेट बना दिया है।
जानिए नेशनल हेराल्ड केस क्या है
नेशनल हेराल्ड केस का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में उठाया था। अगस्त 2014 में ED ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया था।