Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- जनता कांग्रेस से ऊब चुकी है 
रायपुर। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है, हमारे कार्यकाल में कल्याण के कई काम हुए। कांग्रेस की वजह से आज आदिवासी नक्सली या धर्मांतरण के चंगुल में फंसे है। छत्तीसगढ़ की जनता के आक्रोश दिखाएगी, प्रभावी उत्तर कांग्रेस को देगी और प्रदेश भाजपा के पक्ष में निर्णायक जनादेश देगी।

श्री त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ सीएम भूपेश हैं। इसमें भूप का अर्थ राजा और ईश का अर्थ होता है भगवान, दूसरी तरफ सिंह भी हैं और देव भी हैं। मैं कहना चाहूंगा कि इन दोनों के बीच में छत्तीस का आंकड़ा है, जो छत्तीसगढ़ पर भारी पड़ेगा। श्री त्रिवेदी ने आगे कहा कि जनता ये साफ देख रही है कि यहां जनता के सरोकार से अधिक सत्ता के सरोकार से जुड़े नेता आपसी संघर्ष में लगे हुए हैं। दिल्ली में केवल विशेष कारणों से अपनी राजनीति संभवत: कुर्सी के लिए दौड़ा भागी करने में लगे नेतृत्व से जनता ऊब चुकी है। इन सबकी वजह से अगले वर्ष के चुनावों में प्रदेश की जनता माकूल जवाब देगी।

भाजपा सिर्फ सरकार बनाने की राजनीति नहीं करती
सुधांशु रायपुर एयरपोर्ट के सामने आयोजित प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर आए थे। उन्होंने कहा - आजादी के अमृत महोत्सव में प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी कैसे सकारात्मक योगदान दे सकें समाज में इस पर चर्चा हो रही है। भाजपा सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि समाज की सोच बदलने की राजनीति करती है। कांग्रेस इन दिनों अपने शीर्ष नेता जिनसे ईडी की पूछताछ हो रही है, सिर्फ वही क्रांति कर रही है। जनहित के मुद्दे पर कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही।

अखंड भारत कल्पना नहीं संकल्प है
सुधांशु ने यहां अखंड भारत पर भी बात की उन्होंने कहा- अखंड भारत कल्पना नहीं वास्तविकता में संकल्प है, हम जब राष्ट्र गान गाते हैं तो उसमें कहते हैं पंजाब सिंध, गुजरात, मराठा आज सिंध भारत का हिस्सा नहीं है मगर भारत के मन का हिस्सा इसलिए उसकी बात करते हैं।