Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

बर्मिंघम। बर्मिंघम में चल रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड जीत लिए हैं। नीतू घंघास (48 Kg) और अमित पंघाल (51 Kg) ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। वहीं मेंस ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर दोनों मिला है। भारत के एलडोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता। भारत के ही अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर जीता। ये कॉमनवेल्थ इतिहास में पहला मौका है जब भारत के दो खिलाड़ियों ने मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर दोनों जीता है। इस तरह अब तक भारत के 16 स्वर्ण, 12 रजत व 19 कांस्य समेत कुल 47 पदक जीतकर पदक तालिका में 5वें पायदान पर हैं। वहीं आस्ट्रेलिया व मेजबान इंग्लैंड पहले व दूसरे पायदान पर है। 

10,000 मीटर रेस वॉक में संदीप ने ब्रॉन्ज जीता
पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक में संदीप ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने अपनी 38 मिनट 42 मिनट 33 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की। कनाडा के इवांस ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

जेवलिन थ्रो: भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल
अन्नू रानी ने महिलाओं की जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज जीत लिया है। उनका सबसे बेहतरीन प्रयास 60 मीटर का था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया।

नीतू और अमित ने इंग्लैंड के मुक्केबाजों को दी मात
फाइनल में नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5-0 से हराया। अमित ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से मात दी। भारत के दो और मुक्केबाज निखत जरीन (50 KG) और सागर अहलावत (92 KG) भी गोल्ड के लिए पंच जमाने वाले हैं। निखत की फाइनल बाउट शाम 7ः00 बजे तो सागर का मुकाबला देर रात 1ः15 बजे शुरू होगा।

महिला हाॅकी : भारतीय टीम रोमांचक मुकाबला जीती
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उसने कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया। निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था। यह इन गेम्स में भारत का महिला हॉकी में पहला ब्रॉन्ज है। टीम ने अब तक एक गोल्ड (2002) और एक सिल्वर (2006) जीता था।

बैडमिंटन : सिंधु और लक्ष्य सेन फाइनल में, श्रीकांत हारे
भारत की पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया। वहीं, बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 के अंतर से हराया। उन्होंने भी फाइनल में जगह बना ली है। किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया के यंग ने उन्हें 13-21, 21-19, 21-10 के अंतर से हराया।

पदक तालिका 

RANK COUNTRY Gold Silver Bronze TOTAL
5.
India
16 12 19 47
1.
Australia
61 51 52 164
2.
England
51 57 49 157
3.
Canada
23 29 33

85

4.
New Zealand
17 12 16 45
6.
Nigeria
11 8 14 33
7.
Scotland
10 10 24 44
8.
South Africa
7 8 11 26
9.
Wales
7 6 13 26
10.
Malaysia
6 5 4 15

 

tranding
tranding
tranding