0 मोबाइल-लैपटॉप जब्त; आप कार्यकर्ता हिरासत में
नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। जांच एजेंसी सुबह 8.30 बजे ही सिसोदिया के घर पहुंच गई थी। तब से सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय) में तलाशी जारी है। खबरों के मुताबिक, अफसरों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं।
इस कार्रवाई के बाद आप और भाजपा आमने-सामने आ गई है। आप ने कहा कि यह कार्रवाई केजरीवाल को रोकने के लिए की गई। उधर, भाजपा का आरोप है कि पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल और शराब माफिया में डील हुई थी।
सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की, सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम
एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा। शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की, सूत्रों के मुताबिक इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं।
सुबह 8.32 बजे: छापे शुरू होते ही सिसोदिया ने 3 ट्वीट किए, कहा- स्वागत है
सिसोदिया ने लिखा-सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्य कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया है।