Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शुक्रवार को रायपुर पहुंचीं। उन्होंने आत्मानंद स्कूल व पंडरी हाट का विजिट किया। आत्मानंद स्कूल में स्वरा भास्कर ने छोटे बच्चों से मुलाकात की। स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्ट वर्क को देखा। उसके बाद उन्होंने पंडरी हाट में हैंडीक्राफ्ट, माटी कला और रायपुर की स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। एक्ट्रेस ने रायपुर के पंडरी हाट में चरखा चलाया, चाक पर मिट्टी का बर्तन भी बनाया। सरकार की तारीफ भी की।

स्वरा भास्कर ने हाथ से तैयार कपड़ों को भी देखा। यह देखकर वह खुद को शॉपिंग करने से रोक ना सकीं। उन्होंने कहा कि उनकी एक फ्रेंड का जन्मदिन है और यहां से वह कपड़े लेकर जाना चाहती हैं। कुछ ही देर बाद उन्होंने कुछ स्टॉल्स में साड़ियां खरीदीं। इस माैके पर संस्कृति विभाग के डायरेक्टर विवेक आचार्य, छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी मौजूद रहे। स्वरा भास्कर ने कहा कि शॉपिंग करके मैं हमेशा बहुत खुश होती हूं और रायपुर आकर यहां के लोगों से मुलाकात के साथ कपड़ों को खरीदना एक अच्छा अनुभव रहा। छत्तीसगढ़ में सरकार गोबर खरीद रही है, यह बेहतरीन योजना है। गोमूत्र खरीदने पर का यहां काम हो रहा है, बाकी देश में गोमूत्र पर राजनीति होती है।  

मैं बहुत आजाद ख्याल की हूं, आजाद ही रहूंगी
स्वरा भास्कर की फिल्म जहां चार यार रिलीज हुई है । जिसमें चार ऐसी ग्रहणियों की कहानी है जो अपने परिवार अपने बच्चों, पति ससुराल की जिम्मेदारियों में किसी आम महिला की तरह फंसी होती हैं। उसके बाद गोवा ट्रिप पर निकलती हैं। इसे लेकर जब स्वरा से पूछा गया कि वाे किस तरह की गृहणी बनेंगी तो उन्होंने कहा कि पहले तो कोई मिले शादी करने को, जब मिलेगा उसके बाद सोचूंगी, हालांकि मैं बहुत आजाद ख्याल की लड़की हूं और आजाद ही रहूंगी।

जो फ्री बैठे हैं वही कर रहे बॉयकॉट
स्वरा भास्कर ने कहा कि इंटरनेट पर बॉयकॉट करने वाले लोग वहीं है जिन्हें कोई काम धाम नहीं है। फ्री बैठे हुए हैं तो बस यूं ही शोर मचा रहे हैं । उन्हें शोर मचाने देना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फिल्म ब्रह्मास्त्र का बिजनेस इस बात को साबित कर चुका है।

रायपुर पहुंची स्वरा भास्कर: पंडरी हाट में शापिंग की, चरखा चलाया; बोली-  छत्तीसगढ़ में तो सब बेहतरीन है - Daily News Raftaar

पंडरी हाट में शॉपिंग की, चरखा चलाया; बोलीं-छत्तीसगढ़ में तो सब बेहतरीन है | swara  bhaskar actress in raipur Where should the government in the country be  like Chhattisgarh? bollywood actress swara