Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कटंगखार में पदस्थ थी नर्सिंग स्टाफ

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े एक नर्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। घटना कुनकुरी से तपकरा जाने वाली स्टेट हाइवे पर ग्राम झरिया के पास हुआ। यहां बीच सड़क पर युवती लहुलुहान हालत में मिली। मरने वाली युवती की पहचान देवकी चक्रेश (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वो टांगर गांव कांसाबेल की रहने वाली थी। मृतका कटंगखार में नर्सिंग स्टाफ थी।

दोपहर की घटना
जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खरीझरिया पुल के पास स्कूटी सवार एक युवती को अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि युवती नीले रंग की नई स्कूटी पर सवार थी, जिस पर बबली लिखा हुआ है। उसकी लाश मुंह के बल सड़क पर औंधी लेटी मिली। उसके सिर के पिछले हिस्से से काफी खून बह रहा था। जिस कुल्हाड़ी से युवती की हत्या की गई, वो भी लाश के पास ही पड़ी मिली। सूचना मिलने पर कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस टीम जांच में जुटी है कि आखिर युवती की हत्या क्यों की गई। अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।

प्रेम संबंध का संदेह
जिस जगह पुलिस को देवकी की लाश मिली है, वह गांव की सड़क को हाइवे से जोड़ने वाली है। इस सड़क से आवाजाही कम रहती है। पुलिस का कहना है कि एक्टिवा स्टैंड में लगी हुई थी। लिहाजा यह माना जा रहा है कि जिसने भी देवकी पर वार किया वह उसका परिचित होगा और दोनों गाड़ी खड़ी करके बात कर रहे होंगे। ऐसा मानने की एक वजह और है कि उस रास्ते से देवकी आती-जाती है, यह उसे पता होगा या फिर उसने मिलने बुलाया होगा। जिसने भी हत्या की है वह पहले से हथियार लेकर वहां पहुंचा था, लिहाजा उसने पूरी योजना के साथ हत्या की है। पुलिस को देवकी का मोबाइल भी वहां मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि मोबाइल मिलने से केस सुलझने में बहुत आसानी होगी।