Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राहुल बोले- अब मेरा रोल भी खड़गे जी तय करेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को 6825 वोटों से हरा दिया। खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं थरूर को 1072 वोट ही मिल सके। 416 वोट रिजेक्ट कर दिए गए।

नतीजों के तुरंत बाद थरूर ने खड़गे को बधाई दी और अपना साथ देने वालों को धन्यवाद दिया। इसके बाद ही वे खड़गे से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। हालांकि, उनके चीफ इलेक्शन एजेंट सलमान सोज ने वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया था। इधर, जीत के बाद खड़गे ने बताया कि वे शाम 4 से साढ़े 4 बजे के बीच मीडिया से बात करेंगे।

चुनाव में अनियमितताओं पर राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया था। बोले- मसले कांग्रेस इलेक्शन कमेटी में मधुसूदन मिस्त्री के सामने रख दिए गए हैं और वो फैसला लेंगे। राहुल ने वोटों की गिनती के बीच ही खड़गे की जीत की बात कह दी थी। जब उनसे पार्टी में रोल के बारे में सवाल किया गया तो कहा- खड़गेजी से पूछिए। अब वही तय करेंगे। कांग्रेस के चुनाव विभाग के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को चुनाव नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि श्री खडगे ने 6825 मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुए मतदान में कुल 9385 वोट पड़े थे। श्री खडगे को 7897 तथा श्री थरूर को 1072 मत मिले हैं। मतदान में 416 मत अवैध घोषित किये गये हैं।

उन्होंने चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत काे खारिज करते हुए कहा कि मतगणना सभी मतों को मिलाकर की गई है और इससे यह भी अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है कि किस प्रत्याशी को किस क्षेत्र से ज्यादा या कम वोट मिले हैं। इससे यह संभावना भी समाप्त होती है कि किस डेलीगेट्स काे उसके वोट के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। श्री खडगे की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी और उन्हें पूरे देश कांग्रेस नेतृत्व के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था। उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर ने बीच में शिकायत भी की थी वह जिस भी राज्य में प्रचार के लिए जा रहे थे वहां के प्रदेश अध्यक्ष तक उनको मिलने नहीं आ रहे थे।

उन्होंने कहा “कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद 18 डी के तहत मैं चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री घोषित करता हूं कि इस चुनाव में श्री मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ और आज दोनों उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों के समक्ष वोटों की गिनती की गई। कांगेस अध्यक्ष के चुनाव मे दो प्रत्याीशी श्री खडगे और थरूर चुनाव मैदान में थे।”

खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता
इस चुनाव में जीत के साथ ही खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 65वें नेता हो गए हैं। वे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता हैं। बाबू जगजीवनराम कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित नेता थे। आजादी के बाद 75 साल में से 42 साल तक पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास रही। वहीं, 33 साल पार्टी अध्यक्ष की बागडोर गांधी परिवार से अलग नेताओं के पास रही।

थरूर खेमे ने गड़बड़ियों का आरोप लगाया था
काउंटिंग के दौरान थरूर के चीफ इलेक्शन कैंपेनर सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना में वोटिंग से पहले, पोलिंग के दौरान और मतदान के बाद गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। सोज ने कहा था कि उन्होंने इस बारे में पार्टी के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को बता दिया है।

 सोनिया, प्रियंका ने खड़गे को घर जाकर दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। श्रीमती गांधी ने श्री खड़गे को बधाई दी और उन्हें पुष्प गुच्छ भी भेंट किया। श्रीमती वाड्रा ने भी श्री खड़गे को बधाई दी। श्री राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं लेकिन उन्होंने ट्वीट कर भी खड़गे को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। श्री खडगे के निर्वाचित घोषित होने के साथ ही उनके आवास पर उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी ने भी कहा है कि वह श्री खडगे को उनके घर जाकर बधाई देंगे।

राहुल बोले- कांग्रेस अकेली पार्टी, जहां चुनाव होते हैं
भारत जोड़ो यात्रा में आंध्र प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है, जिसमें इलेक्शन होता है और उसका अपना इलेक्शन कमीशन है। मैंने कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री के साथ काम किया। वे काफी स्पष्ट वक्ता हैं। सारे मसले उनकी नजर में लाए गए हैं और वही एक्शन लेंगे। हर कोई कांग्रेस में चुनाव के बारे में पूछता है। मुझे कांग्रेस पर फख्र है, जिसमें ओपन और ट्रांसपेरेंट चुनाव हो रहे हैं। कोई दूसरी पार्टियों के भीतर चुनाव में इंट्रेस्ट क्यों नहीं लेता, चाहे वो भाजपा हो या दूसरी क्षेत्रीय पार्टियां?'

खड़गे का लंबा अनुभव पार्टी को मजबूती देगाः राहुल

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्री खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। कांग्रेस अध्यक्ष भारत की लोकतांत्रिक दृष्टि का प्रतिनिधित्व करता है। उनका लम्बा अनुभव है और वह ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता से पार्टी की सेवा करेंगे।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा, “कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर श्री खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक जीवन का आपका जमीनी अनुभव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती देगा। आपके नेतृत्व में संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी। 

उनके नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा मिलेगीः थरूर
श्री थरूर ने भी श्री खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व व मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकताओं को एक नई दिशा मिलेगी तथा सभी लोग कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे। 

खड़गे सामाजिक सशक्तीकरण का प्रतीकः जयराम रमेश
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने श्री खडगे सामाजिक सशक्तीकरण का प्रतीक बताया और कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी राजनीति में 50 साल पूरे किए हैं। उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के रूप में और राज्य तथा केंद्र में मंत्री के रूप में विशिष्टता हासिल की है। वह नेहरू, अंबेडकर, इंदिरा गांधी और देवराज उर्स से प्रेरित सामाजिक सशक्तीकरण के प्रतीक हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री खड़गे की जीत उन ताकतों की जीत है जो वैचारिक प्रतिबद्धता को व्यक्तिगत महत्व से ऊपर रखते हैं। श्री खड़गे लाइमलाइट में रहने की बजाए हमेशा कांग्रेस पार्टी के हितों के लिए आत्म-प्रभावी ढंग से काम करने वाले संगठन के सबसे उत्कृष्ट व्यक्ति रहे हैं। उन्हें सभी कांग्रेसियों की शुभकामनाएं। 

tranding
tranding
tranding