Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मोरबी ब्रिज हादसे में पानी में कूदकर लोगों को बचाने वाले को भी टिकट

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की। 180 विधानसभा सीटों में से अभी 160 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया से चुनाव मैदान में उतरेंगे। यहां उनके खिलाफ कांग्रेस की एमी यागनिक हैं।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जगह डॉ. दर्शिता शाह राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ेगीं। वहीं पार्टी ने वर्तमान सरकार में शामिल 5 मंत्रियों का भी टिकट काट दिया है। इनमें राजेंद्र त्रिवेदी और प्रदीप परमार जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को टिकट
मोरबी में भाजपा ने मौजूदा विधायक बृजेश का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है। मोरबी पुल हादसे के वक्त कांतिलाल लोगों की जान बचाने के लिए मच्छू नदी में कूदे थे। उन्होंने जल्द रेस्क्यू के लिए वीडियो भी पोस्ट किया था। रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट दिया गया है।

कांग्रेस से आने वाले इन नेताओं को दिया टिकट
प्रद्युमन सिंह जडेजा (अबडासा), कुवरजी बावड़ियां (जसदन), जवाहर चावडा (मानावदर), हर्षद रिबडीया (विसावदर), भगा बारड ( तालाला), अश्विन कोटवाल (खेडब्रह्मा), जीतू चौधरी (कपराडा) को बीजेपी से टिकट दिया गया है। ये सभी नेता 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। अब बीजेपी की ओर से मैदान में हैं।

पहली लिस्ट के अहम चेहरे 
1    घाटलोडिया               CM भूपेंद्र पटेल
2    गांधीधाम            मालतीबेन माहेश्वरी
3    राजकोट पश्चिम    दर्शिता शाह
4    जामनगर उत्तर    रिवाबा जडेजा
5    विरमगाम            हार्दिक पटेल

लिस्ट पर मोदी-शाह-नड्डा की 3 घंटे मीटिंग, 84 का टिकट कटा
टिकटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में भाजपा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बुधवार को मीटिंग हुई थी। करीब 3 घंटे चली मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह शामिल हुए थे। मीटिंग में गुजरात की 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने 84 विधायकों का टिकट काट दिया है, जबकि 75 विधायक को फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। स्पीकर डॉ. निमाबेन आचार्य का भी टिकट कट गया है। राजकोट की चारों सीट पर पार्टी ने नए चेहरे को उम्मीदवार बनाया है।

मीटिंग से पहले ही दिग्गजों का चुनाव लड़ने से इनकार
दिल्ली में होने वाली मीटिंग से पहले ही गुजरात के पूर्व सीएम, डिप्टी सीएम समेत पांच वरिष्ठ मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया। इन नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की घोषणा की। शुरुआत डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने की। फिर पूर्व सीएम विजय रूपाणी, पूर्व गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा, पूर्व विधि एवं शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडास्मा एवं पूर्व मंत्री, बोटाद से सौरभ पटेल, प्रदेश अध्यक्ष रहे आरसी फलदू ने भी चुनाव न लड़ने के लिए लेटर लिखा।

जाति फैक्टर के कारण लिस्ट जारी करने में देरी हुई
भाजपा और कांग्रेस को प्रत्याशी चयन में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। इन दोनों दलों के सामने सबसे बड़ी चुनौती जातीय समीकरणों को साधकर उम्मीदवार उतारना है। इस चुनाव में बड़े और छोटे 18 समुदायों ने दलों से टिकट मांगा है। भाजपा से पाटीदार समुदाय ने 50 लोगों को टिकट देने को कहा। वहीं प्रजापति 10, कोली 72, ठाकोर 8, जैन 10-15, क्षत्रिय 25, अहीर 12, ब्राह्मण 10, इसके अलावा बंजारा, माली, भोई, राणा, खारवा, मेर, वाघेर जैसी अन्य छोटी जातियों ने भी अलग सीटों की मांग की है।

मोरबी हादसे में लोगों की जान बचाने वाले कांतिलाल को मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है। पार्टी ने सिटिंग एमएलए बृजेश मेरजा का टिकट काट दिया है। कांतिलाल वहीं शख्स हैं, जिन्होंने मोरबी पुल हादसे के दौरान जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी थी। इन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी। 30 अक्टूबर की शाम मोरबी की मच्छू नदी पर बना ब्रिज टूट गया था। इस हादसे में 135 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 177 लोगों को रेस्क्यू किया गया था।

पीएम मोदी ने कांतिलाल को किया था फोन
हादसे की रात करीब 9 बजे कांतिलाल ने ही दर्जनों लोगों की मौत का दावा भी किया था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर हादसे की पूरी जानकारी भी ली थी। हादसे के दूसरे दिन जब PM मोरबी पहुंचे तो कांतिलाल उनके साथ नजर आए थे। इसी दौरान यह माना जाने लगा था कि उन्हें टिकट मिल सकता है।

पहले चरण के प्रत्याशी
क्रं  विधानसभा का नंबर एवं नाम उम्मीदवार का नाम
1, 41 घाटलोडिया भूपेन्द्र भाई पटेल
2, 1, अबडासा प्रद्युम्न सिंह महिपतसिंह जाडेजा
3, 2, मांडवी अनिरुद्य भाईलाल दवे
4, 3, भुज केशवलाल शिवदासभाई पटेल (केशुभाई)
5, 4, अंजार त्रिकमभाई बिजलभाई छांगा
6, 5, गांधीघाम (अजा) श्रीमती मालतीबेन किशोरभाई महेश्वरी
7, 6, रापर वीरेन्द्र सिंह बहादुरसिंह जाडेजा
8, 60, दसाडा (अजा) परषोत्तमभाई खेंगारभाई परमार
9, 61, लिम्बडी किरीटसिंह जितुभा राणा
10, 62,वढवाण श्रीमती जिग्नाबेन संजयभाई पंड्या
11, 63,चोटीला शामजीभाई भीमजीभाई चौहाण
12, 64,ध्रांगध्रा प्रकाशभाई पुरषोत्तमभाई वरमोरा
13, 65,मोरबी कांतिलाल शिवलाल अमृतिया
14, 66,टंकारा दुर्लभजीभाई हरखजीभाई देथरिया
15, 67, वांकानेर जितेन्द्रभाई कांतिलाल सोमानी (जीतु सोमानी)
16, 68, राजकोट पूर्व उदयकुमार प्रभातभाई कानगड
17, 69, राजकोट पश्चिम श्रीमती डा़ दर्शिता पारस शाह
18, 70, राजकोट दक्षिण रमेश भाई विरजीभाई टीलारा
19, 71, राजकोट ग्रामीण (अजा) श्रीमती भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया
20, 72, जसदण कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया
21, 73, गोंडल श्रीमती गीताबा जयराजसिंह जाडेजा
22, 74, जेतपुर जयेशभाई विठ्ठलभाई रादडिया
23, 76, कालावड (अजा) मेघजीभाई अमराभाई चावड़ा
24, 77, जामनगर ग्रामीण राघवजीभाई हंसराजभाई पटेल
25, 78, जामनगर उत्तर श्रीमती रिवाबा रविन्द्रसिंह जाडेजा
26, 79, जामनगर दक्षिण दिव्येश रणछोड़भाई अकबरी
27, 80, जामजोधपुर चिमनभाई धरमशीभाई सापरिया
28, 82, द्वारका पबुभा वीरमभा माणेक
29, 83, पोरबंदर बाबूभाई भीमाभाई बोखीरिया
30, 85, माणावदर जवाहरभाई पेथलजीभाई चावड़ा
31, 86, जूनागढ़ संजयभाई कृष्णदास कोरडिया
32, 87, विसावदर हर्षदभाई माधवजीभाई रिबडीया
33, 88, केशोद देवाभाई पूंजाभाई मालम
34, 89, मांगरोल भगवानजीभाई करगठिया
35, 90, सोमनाथ मानसिंह मेरामनभाई परमार
36, 91, तलाला भगवानभाई धानाभाई बारड
37, 92, कोडिनार (अजा) डा़ प्रद्युम्न वाजा
38, 93, ऊना कालूभाई चानाभाई राठौड (केसी राठौड़)
39, 94, धारा जयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया
40, 95, अमरेली कौशिकभाई कांतिभाई वेकारिया
41, 96, लाठी जनकभाई पुनाभाई तलावीया
42, 97, सावरकुंडला महेश कसवाला
43, 98, राजुला हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी
44, 99, महुवा शिवाभाई जेरामभाई गोहिल
45, 100, तलाजा गौतमभाई गोपाभाई चौहाण
46, 101, गारियाधार केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी
47, 102, पालीताणा भीखाभाई रवजीभाई बारैया
48, 103, भावनगर ग्रामीण परषोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी
49, 105, भावनगर पश्चिम जितेन्द्र सवजीभाई वाघानी
50, 106, गढ़डा (अजा) शंभूप्रसादजी बलदेवदास टुंडिया
51, 107, बोटाद घनश्यामभाई प्रागजीभाई विराणी
52, 148, नांदोद (अजजा) डा़ दर्शनाबेन देशमुख (वसावा)
53, 150, जंबुसर देवकिशोरदासजी साधु (डी के स्वामी)
54, 151, वागरा अरुणसिंह अजितसिंह रणा
55, 152, झगडिया (अजजा) रितेशभाई रमणभाई वसावा
56, 153, भरुच रमेशभाई नारणदास मिस्त्री
57, 154, अंकलेश्वर ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल
58, 155, ओलपाड मुकेशभाई जिनाभाई पटेल
59, 156, मांगरोल (अजजा) गणपत भाई वेस्ताभाई वसावा
60, 157, मांडवी (अजजा) कुवरजीभाई नरशीभाई हलपती
61, 158, कामरेज प्रफुल्लभाई पानसेरिया
62, 159, सूरत पूर्व अरविंद भाई राणा
63, 160, सूरत उत्तर कांतिभाई हिमंतभाई बल्लर
64, 161, वराछा रोड किशोरभाई कानाणी (कुमारभाई)
65, 162, कारंज प्रवीणभाई मनजीभाई घोघारी
66, 163, लिंबायत श्रीमती संगीताबेन पाटिल
67, 164, उधना मनुभाई मोहनभाई पटेल
68, 165, मजूरा हर्ष रमेशभाई संघवी
69, 166, कतारगाम विनोद भाई अमरीशभाई मोरडिया
70, 167, सूरत पश्चिम पुरनेशकुमार ईश्वरलाल मोदी
71, 169, बारडोली (अजा) ईश्वरभाई रमणभाई परमार
72, 170, महुवा (अजजा) मोहनभाई धनजीभाई ढोडिया
73, 171, व्यारा (अजजा) मोहनभाई घेड़ाभाई कोकणी
74, 172, निझर (अजजा) डा़ जयरामभाई चेमाभाई गामीत
75, 173, डांग (अजजा) विजयभाई रमेशभाई पटेल
76, 174, जलालपुर रमेशभाई छोटूभाई पटेल
77, 175, नवसाी राकेश गुणवंतराय देसाई
78, 176, गणदेवी (अजजा) नरेशभाई मगनभाई पटेल
79, 177, वांसदा (अजजा) पीयूषकुमार कांतिलाल पटेल
80, 178, धरमपुर (अजजा) अरविंद भाई छोटूभाई पटेल
81, 179, वलसाड भरतभाई किकुभाई पटेल
82, 180, पारडी कनुभाई मोहनलाल देसाई
83, 181, कपराडा (अजजा) जीतूभाई हरजीभाई चौधरी
84, 182, उमरगाम (अजजा) रमणलाल नानूभाई पाटकर

पहले चरण के प्रत्याशी
85, 7, वाव स्वरुपजी ठाकोर
86, 8, थराद शंकरभाई चौधरी
87, 9, धानेरा भगवानजीभाई चौधरी
88, 10, दांता (अजजा) लधुभाई चांदाभाई पारघी
89, 11, वडगाम (अजा) मणिभाई जेठाभाई वाघेला
90, 12, पालनपुर अनिकेतभाई गिरीशभाई ठाकुर
91, 13, डीसा प्रवीण गोरधनजी माली
92, 14, दियोदर केशाजी शिवाजी चौहाण (ठाकोर)
93, 15, कांकरेज कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला
94, 17, चाणस्मा दिलीपकुमार विराजी ठाकोर
95, 19, सिद्धपुर बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत
96, 21, उंझा किरीटभाई केशवलाल पटेल (केके पटेल)
97, 22, विसनगर रुषिकेशभाई गणेशभाई पटेल
98, 23, बेचराजी सुखाजी सोमाजी ठाकोर
99, 24, कडी (अजा) करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी
100, 25, महेसाणा मुकेश द्वारकाप्रसाद पटेल
101, 26, विजापुर रमणभाई धुलाभाई पटेल
102, 28, ईडर (अजा) रमणलाल ईश्वरलाल वोरा
103, 29, खेडब्रह्मा (अजजा) अश्विनभाई कोटावाल
104, 30, भिलोडा (अजजा) पूनमचंद चनाभाई बरंडा (पीसी बरंडा)
105, 31, मोडासा भीखूभाई चतुरसिंह परमार
106, 32, बायड श्रीमती भीखीबेन गिरवंतसिंह परमार
107, 33, प्रांतिज गजेन्द्रसिंह उदेसिंह परमार
108, 34, दहेगाम बलराज सिंह कल्याण सिंह चौहाण
109, 39, विरमगाम हार्दिक भरतभाई पटेल
110, 40, साणंद कनुभाई करमशीभाई पटेल
111, 42, वेजलपुर अमितभाई धीरजलाल ठाकर
112, 44, एलिसब्रिज अमितभाई पोपटभाई शाह
113, 45, नारणपुरा जितेन्द्रभाई रमणभाई पटेल (भगत)
114, 46, निकोल जगदीशभाई विश्वकर्मा
115, 47, नरोडा डा़ पायलबेन मनोजकुमार कुकराणी
116, 48, ठक्करबापा नगर श्रीमती कंचनबेन विनुभाई रादडिया
117, 49, बापूनगर दिनेश सिंह राजेन्द्र सिंह कुशवाह
118, 50, अमराईवाडी डा़ हसमुखभाई पटेल
119, 51, दरियापुर कौशिकभाई जैन
120, 52, जमालपुर खाडिया भूषणभाई भट्ट
121, 53, मणिनगर अमूलभाई भट्ट
122, 54, दाणीलीमडा (अजा) नरेशकुमार शंकरलाल व्यास
123, 55, साबरमती डा़ हर्षदभाई रणछोड़भाई पटेल
124, 56, असारवा (अजा) श्रीमती दर्शनाबेन वाघेला
125, 57, दस्क्रोई बाबूभाई जमनादास पटेल
126, 58, धोलका किरीटसिंह सरदारसिंह डाभी
127, 59, धंधुका कालुभाई डाभी
128, 108, खंभात महेशभाई कन्हैयालाल रावल
129, 109, बोरसद रमणभाई भीखाभाई सोलंकी
130, 110, आंकलाव गुलाबसिंह पढिया
131, 111, उमरेठ गोविंदभाई राइजीभाई परमार
132, 112, आणंद योगेशभाई रवजीभाई पटेल (बापजी)
133, 114, सोजीत्रा विपुलभाई विनुभाई पटेल
134, 115, मातर कल्पेशभाई आशाभाई परमार
135, 116, नडियाद पंकजभाई विनुभाई देसाई
136, 118, महुधा संजय सिंह विजयसिंह महिडा
137, 119, ठासरा योगेन्द्र सिंह रामसिंह परमार
138, 120, कपडवंज राजेशकुमार मगनभाई झाला
139, 121, बालासिनोर मानसिंह कोहयाभाई चौहाण
140, 122, लूणावाड़ा जिग्नेशकुमार अंबालाल सेवक
141, 123, संतरामपुर (अजजा) कुबेरभाई मनसुखभाई डिंडोर
142, 124, शेहरा जेठाभाई घेलाभाई आहिर (भरवाड़)
143, 125, मोरवा हडफ (अजजा) श्रीमती निमिशाबेन मनहरसिंह सुथार
144, 126, गोधरा चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी (सीके राउलजी)
145, 127, कालोल फतेहसिंह चौहाण
146, 128, हालोल जयद्रथसिंहजी चंद्रसिंह परमार
147, 129, फतेपुरा (अजजा) रमेशभाई भूराभाई कटारा
148, 131, लीमखेड़ा (अजजा) शैलेषभाई सुमनभाई भाभोर
149, 132, दाहोद (अजजा) कन्हैयालाल बचूभाई किशोरी
150, 134, देवगढबरिया बचुभाई मगनभाई खाबड़
151, 135, सावली केतनभाई महेन्द्रभाई इनामदार
152, 136, वाघोड़िया अश्विनभाई नटवरभाई पटेल
153, 137, छोटा उदयपुर (अजजा) राजेन्द्र सिंह मोहनसिंह राठवा
154, 139, संखेडा (अजजा) अभेसिंह मोतीभाई तड़वी
155, 140, डभोई शैलेषभाई कन्हैयालाल मेहता (सोटा)
156, 141, वडोदरा शहर (अजा) श्रीमती मनीषाबेन राजीवभाई वकील
157, 143, अकोटा चैतन्य मकरंदभाई देसाई
158, 144, रावपुरा बालकृष्ण खंडेराव शुक्ला
159, 146, पादरा चैतन्यसिंह प्रतापसिंह झाला
160, 147, करजण अक्षयकुमार ईश्वरभाई पटेल