0 महाविकास अघाड़ी को लगा जोर का झटका 48 सीटों पर सिमटा गठबंधन
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा बेहद चौकाने वाला रहा। भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने इस बार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल कर ली। महायुति को 234 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को जोर का झटका लगा है। एमवीए महज 48 सीटों पर ही सिमटता दिख आ रहा है। 288 विधानसभा सीटों में भाजपा गठबंधन महायुति को अब तक 190 सीटों पर जीत मिल चुकी है। वहीं 41 सीटों पर आगे हैं।
वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) 50 का आंकड़ा भी पार करता नहीं दिख रहा। अभी तक एमवीए ने 41 सीटें जीत ली है और 4 पर आगे हैं।
राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है। मुख्यमंत्री शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इससे पहले फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा था- एक हैं तो सेफ हैं।
महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) है।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई।
शिवसेना के नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महायुति की सफलता को प्रचंड जीत बताते हुये कहा कि यह सफलता 'न भूतो, न भविष्यति' है। उन्होंने इसके लिये 'लाडली बहनों, लाडले किसानों' और हर वर्ग के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। श्री शिंदे ने इसे महायुति सरकार के ढाई साल के काम का सफल बताया।
उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने चुनाव में महायुति की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुये कहा कि हम महाराष्ट्र के हर नागरिक के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। राकांपा नेता अजीत पवार ने कहा कि 'लाडकी बहीण योजना' ने बाजी पलट दी है। मैंने अपनी याद में ऐसी जीत नहीं देखी।
चुनाव के नतीजे
महायुति जीते/लीड महाविकास अघाड़ी जीते/लीड
भाजपा 133 कांग्रेस 15
शिवसेना 57 शिवसेना (यूबीटी) 20
एनसीपी 41 एनसीपी (एसपी) 10
अन्य 03 अन्य 03
कुल 234 (+24) कुल 48 (-31)
-------------------------------------------------------------------------
नतीजे पार्टीवार (कुल 288 सीटें)
पार्टी लीड जीते कुल वोेट प्रतिशत
भाजपा 22 111 133 26.64
शिवसेना 08 49 57 12.43
एनसीपी 03 38 41 09.15
शिवसेना (यूबीटी) 00 20 20 10.13
कांग्रेस 03 12 15 12.13
एनसीपी (एसपी) 00 10 10 11.25
अन्य 00 11 11 18.24
कुल 37 151 288
-------------------------------------------------------------------------