0 नलिनी बोली- प्रियंका ने पिता की हत्या के बारे में पूछा और रो पड़ीं
नई दिल्ली। राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषियों को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। इसमें नलिनी श्रीहरन भी शामिल थीं। नलिनी ने रविवार को मीडिया से बातचीत की और उस वक्त को एक बार फिर से याद किया जब राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी उनसे मिलने जेल आई थीं। नलिनी ने बताया कि- प्रियंका जब मुझसे जेल में मिलीं तो उन्होंने पिता की हत्या के बारे में सवाल किया और रो पड़ी थीं।
जेल के दिनों को याद कर नलिनी ने कहा कि मैं दो महीन की प्रेगनेंट थी फिर भी मुझे लॉकअप में रखा गया। वहां लोग हत्या की दोषियों की तरह व्यवहार करते थे। नलिनी ने कहा कि अब परिवार ही मेरी प्राथमिकता है। मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो चुका है। इसलिए मैं अब घर में रहकर परिवार पर ध्यान दूंगी।
गांधी परिवार से जरूर मिलूंगी
नलिनी ने कहा कि मैं गांधी परिवार की आभारी हूं। मौका मिला तो मैं गांधी परिवार से जरूर मिलूंगी। मैं तमिलनाडु में कुछ जगह जाकर देखना चाहती हूं विशेष रूप से कमला सर मेमारियल। मैं उन सभी लोगों से मिलना चाहती हूं जिन्होंने मुझे जेल से बाहर निकलने में मदद की। मैं तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन से मिलना चाहती हूं। मैं उनसे मिलकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।
शनिवार को रिहा किए गए 6 दोषी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों को शनिवार शाम तमिलानाडु की अलग-अलग जेलों से रिहा किया गया। इनमें नलिनी श्रीहरन, उसके पति वी. श्रीहरन के अलावा संथन, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन शामिल हैं। इनमें श्रीहरन और संथन श्रीलंका के नागरिक हैं।
नलिनी पैरोल पर थी। उसने शनिवार को वेल्लोर में महिला जेल पहुंचकर अपनी रिहाई की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद वो वेल्लोर सेंट्रल जेल पहुंची, जहां वो पति श्रीहरन को देखकर भावुक हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सभी दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया था। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आज उन्हें जेल से छोड़ दिया गया।