Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 इसी सप्ताह संभाल लेंगे नई जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के एक और वरिष्ठ अफसर केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। श्री द्विवेदी अभी छत्तीसगढ़ सरकार में वाणिज्यिक कर, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन और योजना व सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा 1995 बैच के अफसर गौरव द्विवेदी इस समय प्रदेश के 10वें सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय वे लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात रहे। इस दौरान वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय में निदेशक भी रह चुके हैं। भाजपा शासन के अंतिम दिनों में वे प्रदेश की सेवा में लौटे थे। उस समय उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। दिसम्बर 2018 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही गाैरव द्विवेदी का कद तेजी से बढ़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपना सचिव बना लिया। मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए उनको प्रमुख सचिव का प्रमोशन मिला। यह पदोन्नति एक साल से लटकी हुई थी। गौरव द्विवेदी को जन संपर्क विभाग का भी प्रमुख बनाया गया था। साल 2020 में गौरव द्विवेदी को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाकर आबकारी और वाणिज्यिक कर विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई। बाद में उनसे आबकारी लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विभाग आदि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। दो साल के भीतर सभी जिम्मेदारियां लेकर उन्हें जीएसटी और योजना-सांख्यिकी विभाग तक सीमित कर दिया गया था।