Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। राजधानी रायपुर के बजाज कालोनी स्थित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में आज बाल दिवस मनाया गया। इन बच्चों को उनके शिक्षकों ने अपने अंदाज में पहले ये बताया गया कि आज का दिन विशेष क्यों बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तो बच्चे काफी खुश हुए। ये हूनरमंद बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं नन्हे मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ गाने पर मूक बधिर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। खेलकूद का विभिन्न आयोजन भी इन बच्चों के लिए किया गया। बच्चों को गुड टच बेड टच के विषय मे एक लघु फिल्म दिखाई गई। ब्लू बड्र्स ऑन द स्काई संस्था के द्वारा आज बच्चों के साथ केक काटा गया व स्टेशनरी सामग्री दी गई साथ ही प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो संस्था को प्रदान की गई।

स्कूल परिसर में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर राहुल आहुलवालिया (न्यूरो सर्जन), श्री प्रमोद दुबे (सभापति नगर निगम), श्री राकेश पांडेय (डायरेकटर) श्री प्रकाश शर्मा (अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष), श्री धनंजय त्रिपाठी (उपाध्यक्ष), सरिता मोटवानी (मोटिवेशनल टीचर), उद्योगपति श्री मनोज अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

tranding
tranding