Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

प्रेस विज्ञप्ति

रायपुर: चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश श्री सर्वेश्वर  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 17 नवम्बर 2022 को चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में माननीय जिलाधीश श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे जी से मुलाकात कर चेम्बर भवन हेतु जमीन का चिन्हांकन कर उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन सौंपा।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने पत्र के माध्यम से बताया कि दिनांक 06 अगस्त 2021 को चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात की थी एवं मुख्यमंत्री जी से छत्तीसगढ़ चेम्बर भवन हेतु रियायती दर पर जमीन के लिए निवेदन किया गया था मुख्यमंत्री महोदय जी ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इस विषय पर स्वीकृति प्रदान की थी।

श्री पारवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने बहुत उदारतापूर्वक त्वरित निर्णय लेते हुए चेम्बर भवन के लिये भूमि की कीमत की 10 प्रतिशत दर पर देने की घोषणा की। इस संबंध में विशेष सचिव श्री जनक प्रसाद पाठक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिनांक 04 सितम्बर 2021 तत्कालीन जिलाधीश श्री सौरभ कुमार जी रायपुर को आदेश जारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, किन्तु अभी तक चेम्बर भवन हेतु जमीन का चिन्हांकन नहीं किया गया है।

श्री पारवानी ने जिलाधीश महोदय श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे जी से आग्रह किया कि प्रदेश कार्यालय हेतु चेम्बर भवन के लिये राजधानी में जमीन का चिन्हांकन कर उपलब्ध करवायें जिससे कि प्रदेश के व्यापारियों के लिये सुव्यवस्थित एवं सर्वसुविधायुक्त कार्यालय स्थापित किया जा सके।

जिलाधीश महोदय ने इस संबध में त्वरित निर्णय लेते हुए संबंधित अधिकारी को चेम्बर भवन हेतु जमीन का चिन्हांकन करने हेतु निर्देशित किये।

प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोेलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा, टी.श्रीनिवास रेड्डी, सुनील मंशानी, मंत्री नीलेश मूंधड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।