Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 डॉ. रमन के चूहा-बिल्ली वाले बयान पर किया पलटवार 
0 महाराष्ट्र जाने से पहले बोले- सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के जोर पकड़ते ही प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। प्रदेश में अब चूहे-बिल्ली के नाम पर सियासी बवाल मचा हुआ है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दिए बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। दरअसल शुक्रवार को सीएम श्री बघेल महाराष्ट्र में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने डॉ रमन सिंह के चूहे वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी।

भूपेश बघेल ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़िया किसान हूं। डॉ. रमन सिंह को छत्तीसगढ़िया किसान बर्दाश्त नहीं हो रहा। मुझे कभी चूहा, कभी बिल्ली तो कभी कुत्ता बोल रहे हैं। इस तरह के विशेषणों से विभूषित करना उनकी सामंती सोच को दिखाता है। डॉ. रमन सामंती प्रवृत्ति के हैं। ये सारा विवाद भानुप्रतापपुर में हुई भाजपा की एक आम सभा से जुड़ा है।

डॉ. रमन ने छत्तीसगढ़ी में किस्सा सुनाया था
डॉ रमन ने गुरुवार को एक सभा में छत्तीसगढ़ी में किस्सा सुनाया था, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है। एक साधु की कुटिया के पास एक चूहा रहता था। एक दिन वह बाहर घूम रहा था कि एक बिल्ली उसे खाने के लिए आई। वह भागकर साधु के पास गया और बोला कि ये बिल्ली मुझे रोज खाने की कोशिश करती है, मुझे बिल्ली बना दो। साधु ने गंगाजल छिड़का, चूहा, बिल्ली बन गया। अब वो कुटिया से निकला तो कुछ कुत्ते पीछे पड़ गए। वो भागकर फिर साधु के पास पहुंचा और बोला मुझे कुत्ते डराते हैं, अब मुझे कुत्ता बना दो। साधु ने फिर गंगाजल छिड़का और चूहा अब कुत्ता बन गया। कुत्ता बनने के बाद वो जंगल घूमने गया, वहां शेर ने उसको दौड़ाया। चूहा फिर साधु के पास पहुंचा और बोला मुझे शेर बना दो तो कोई मुझे नहीं डराएगा। साधु ने उसको शेर बना दिया। अब शेर बनते ही चूहा बोला, मुझे भूख लगी है...मैं तुमको खा जाऊंगा। डॉक्टर रमन ने जनता से कहा कि ऐसे ही आप लोगों ने वोट देकर चूहे को शेर बना दिया है। अब फिर मौका है कि आप वोट का गंगाजल छिड़को और चूहे को फिर चूहा बना दो। उन्होंने यहां के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के लिए वोट देने की अपील भी की। 

सावरकर पर भी बोले सीएम बघेल
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने गुरुवार को वीर सावरकर पर बयान दिया था। इसके पक्ष में बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी या भगत सिंह ने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी। सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी। आजादी की लड़ाई के दौरान कई लोग जेल गए। किसी ने माफी नहीं मांगी। सावरकर का जीवन दो भागों में देखा जाना चाहिए। जेल जाने से पहले वो क्रांतिकारी गतिविधियों में रहे, मगर जेल जाने के बाद वो बदल गए। अंग्रेजों के साथ खड़े नजर आए, इसलिए उनके इतिहास को दो तरह से देखना होगा। 

4 सालों में हुए हर उपचुनाव में भाजपा हारी
कांग्रेस ने पूर्व सीएम डॉ. रमन पर एक वीडियो के जरिए सियासी वार किया था। प्रदेश में पिछले 4 सालों में हुए हर उपचुनाव में भाजपा हारी है। मगर हर चुनाव के पहले डॉ रमन सिंह ने चुनाव में जीत का दावा किया था। कांग्रेस ने उन दावों का वीडियो जारी किया है। हर जीत के दावे वाले वीडियो के बाद एक वो वीडियो भी प्ले किया जा रहा है, जिसमें हार के बाद उन्होंने जिम्मेदारी लेने, कांग्रेस को बधाई देने की बातें कहीं।