Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ विभाग द्वारा हमर क्लीनिक योजना अंतर्गत पेंशन बाड़ा बनने वाले अस्पताल का भूमि पूजन नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने शनिवार को किया। भूमिपूजन के दौरान गंगा यादव, मिथिलेश रिछारिया, बाकर अब्बास, लकी ठाकुर, महेंद्र यादव, भावेश यादव, सुलेखा यादव, भारती यादव, अभिषेक तानडी, बाबा नायडू सहित अनेक गणमान्य जनों ने अस्पताल बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ।

22 लाख की लागत से बनने वाली अस्पताल में डॉक्टर नर्स एवं सर्व सुविधा युक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी, सैंपल कलेक्शन रूम एवं अन्य सुविधाएं भी अस्पताल में दीए जाएंगे। सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि इस अस्पताल के प्रारंभ होने से आसपास 2,,3 बड़ी बस्तियां के लोगों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। सभापति श्री दुबे ने कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्वच्छ पेयजल,अच्छी सड़के साथ-साथ सभी उद्यानों के कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं। अस्पताल बनने से लगभग 15 से 20 हजार लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। श्री दुबे ने कहा कि उक्त क्षेत्र में सभी सुविधाएं तो थी लेकिन शासकीय अस्पताल की कमी के चलते आसपास के लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता था। इस सुविधा के चलते लोगों के मन में बड़ी राहत है।

tranding
tranding