
0 एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग की
रायपुर। किसानों ने फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का संकेत दिया है। शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा और छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से संबद्ध संगठनों ने रायपुर में प्रदर्शन किया। किसानों ने घड़ी चौक से राजभवन तक मार्च कर नारेबाजी की।
राजभवन पहुंचे किसानों ने राज्यपाल के सचिवालय को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संबाेधित एक मांगपत्र भी सौंपा। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के तेजराम विद्रोही ने बताया, यह पिछले साल दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन के दौरान की बात है। संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी में अपने छह लंबित मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था। जवाब में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने 9 दिसंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा को एक पत्र भेजा।
इसमें उन्होंने सरकार की ओर से आश्वासन दिया और आंदोलन को वापस लेने का आग्रह किया था। सरकार की उस चिट्ठी पर भरोसा कर संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली की सीमा पर लगे मोर्चों को हटा लिया। आज एक साल होने को आ गए और केंद्र सरकार ने किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर हमने आग्रह किया है, केंद्र सरकार अपने वादे के मुताबिक किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाये। प्रदर्शन करने वालों में जनकलाल ठाकुर, पारसनाथ साहू, हेमंत कुमार टंडन, मदन लाल साहू, नरोत्तम शर्मा, गैंद सिंह ठाकुर, नवाब जिलानी, प्रवीण श्योकंड आदि शामिल थे।