Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 योग शिविर में महिलाओं पर दिया था विवादित बयान
0 राज्य महिला आयोग करेगा कार्रवाई

रायपुर/बिलासपुर। योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में शिकायत हुई है। इसमें उन पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वाक्यों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है। इस मामले में जल्दी ही महिला आयोग कार्रवाई करेगा।

महिला कांग्रेस बिलासपुर ग्रामीण की अध्यक्ष सीमा घृतेश, अनिता लव्हात्रे और मंजू त्रिपाठी ने सोमवार को एक सुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक को एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें कहा गया, पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने कहा, महिलाएं साड़ी, सूट और सलवार में अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ भी न भी पहने तब भी अच्छी लगती हैं। कांग्रेस की महिला नेताआें ने कहा, बाबा रामदेव का यह बयान आपत्तिजनक है। इससे महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है। महिलाएं अपने आप को अपमानित महसूस कर रही हैं। शिकायतकर्ताओं ने बाबा रामदेव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा, शिकायत का संज्ञान लिया गया है। इसपर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजा जाएगा। डॉ. नायक ने कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रीय स्तर पर महिला आयोग को तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई किया जाना चाहिए।

बाबा रामदेव पर क्या है ताजा विवाद
पुणे में आयोजित योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव के बयान का वीडियो आने के बाद विवाद उठा है। इस वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं, सबके चेहरे पर मैं देख रहा हूं सब बहुत खुश लग रही हैं। आप खुशनसीब हैं, सामने वालियों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया। पीछे वालों को तो मौका ही नहीं मिला। शायद घर से झोले में साड़ी पैककर के लाई थीं। आप साड़ी पहनकर भी अच्‍छी लगती हैं। आप अमृताजी की तरह सलवार सूट में अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई इसे ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। इस आयोजन में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता भी मंच पर मौजूद थीं।