नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को गुजरात की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया और कहा कि सत्ताधारी दल को बाहर करने का यह सही मौका है।
श्री खड़गे ने अपने ट्वीट में कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। भाजपा के 27 साल के 'कुशासन' को जड़ से खत्म करें। अब गुजरात के पुनर्निर्माण का वक्त आ गया है।
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में शिक्षकों के 28 हजार पद खाली हैं। करीब 700 प्राथमिक स्कूलों को एक शिक्षक चला रहे हैं। भाजपा ने बच्चों का भविष्य खराब कर रखा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जतायी की कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आयेगी।
गुजरात में पहले चरण का चुनाव 01 दिसंबर को 89 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 05 दिसंबर को होगा तथा मतगणना 08 दिसंबर को होगी।