
0 ईडी कस्टडी में रखकर करेगी पूछताछ
0 कोल माइनिंग केस में ईडी की ये 5वीं गिरफ्तारी
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार दोपहर को छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद शाम करीब 5 बजे ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत पेश किया। ईडी ने सौम्या से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड को मंजूरी दी। साथ ही 6 दिसंबर की शाम 4 बजे पेश करने का फैसला सुनाया। पूछताछ के दौरान सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करने और अधिवक्ता की उपस्थति में करने कहा। ईडी की कार्रवाई में ये 5वीं गिरफ्तारी है।
अदालत में सौम्या को पेश कर ईडी ने पूछताछ के लिए वक्त मांगा। ईडी की तरफ से कहा गया कि कम से कम सप्ताहभर के लिए सौम्या को कस्टडी में रखकर पूछताछ करना चाहते हैं। ईडी ने दावा किया है कि कोल माइनिंग में अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में सौम्या के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं।
अदालत से ईडी ने 14 दिनों की रिमांड मांगी। अफसरों ने कहा कि पूछताछ में समय लगेगा। बहुत से दस्तावेजों और सबूताें का परीक्षण चल रहा है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सौम्या के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। ईडी जिस जमीन की बात कर रही है वह उनके परिवार वालों के नाम है। उन्होंने पुश्तैनी जमीन को बेचकर नए स्थान पर खरीदी है। ईडी मनीलॉन्ड्रिंग के जरिए खरीदने का झूठा आरोप लगा रही है। इन पुरानी जमीनों को नई दर पर वैल्युएशन किया जा रहा है। जबकि आयकर विभाग को इसका ब्यौरा दिया जा चुका है। ईडी छापेमारी करने के बाद से 200 करोड़ रुपए की मनीलॉन्ड्रिंग का आरोप लगा रही है। जबकि उनसे पास कोई दस्तावेज नहीं है। करीब पौन घंटे तक दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इस पर अदालत ने रिमांड की बात कबूल की, मगर सिर्फ 4 दिन की रिमांड का आदेश किया है। 4 दिनों तक ईडी के जांच अफसर पूछताछ करेंगे।
सौम्या से पहले ईडी की गिरफ्त में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल आ चुके हैं। आईएएस समीर विश्नोई को भी पकड़ा गया था। ये चारों फिलहाल इसी केस में रायपुर की जेल में रखे गए हैं। ये सभी 6 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं। 6 तारीख को इनके मामले में कोर्ट सुनवाई करेगी।
भारी संख्या में बल तैनात
सौम्या को पेश करने के बाद कोर्ट परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। रायपुर एसडीएम और तहसीलदार से लेकर पुलिस के आलाधिकारी तैनात थे। वहीं 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
करोड़ों रुपए के गहने मिल चुके हैं
प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई के यहां छापा मारकर 47 लाख रुपए कैश और दो करोड़ रुपए कीमत के गहने बरामद किए थे। उसके बाद विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में समीर को निलंबित भी कर दिया गया था।