Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भले ही वोटिंग खत्म हो गई हो मगर बवाल जारी है। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कुछ हैरान करने वाले दावे किए। श्री नेताम ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बिना वर्दी के कर्मचारियों ने शराब व रुपए बांटे। कांग्रेस को जनता का श्राप लगेगा। प्रेस वार्ता में अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम और भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।

मीडिया की मौजूदगी में रामविचार नेताम ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओछी मानसिकता का उदाहरण दिखा। मैं समझता हूं कि कांग्रेस को आदिवासी समाज माफ नहीं करेगा। इस समाज को गुमराह करने, इस समाज को भ्रमित करने, इसे अपमानित करने के लिए शर्मनाक हथकंडा अपनाया। इससे कांग्रेस को बहुत हाय लगेगी, लोगों का श्राप लगेगा।

रामविचार ने दावा किया कि भानुप्रतापपुर चुनाव के दौरान फॉरेस्ट और पुलिस के कर्मचारियों ने बिना वर्दी के रुपए और शराब इलाकों में बांटा है। कर्मचारी रात के अंधेरे में लोगों के घरों में गए। इसकी शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। गरीब आदिवासी परिवार का बेटा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में आता है तो कांग्रेस उसका चरित्र हनन करने लगी। झारखंड पुलिस को लाकर दबाव बनाने का प्रयास किया गया।

मतदान को प्रभावित करने का नाटक
रामविचार ने कहा कि जानबूझकर ब्रम्हानंद को परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस को आदिवासी समाज की नाराजगी का खामियाजा भुगतना होगा। ये नाटक पूरी तरह से मतदान को प्रभावित करने के लिए किया गया। ब्रम्हानंद को जबरन पुलिस अरेस्ट करने के लिए भेजी गई थी। ये सब अपने आप में कांग्रेस की नियत को दिखाता है। भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों को प्रताड़ित किया गया है।

हजारों पेटी शराब मिली हैः बृजमोहन
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रभारी रहे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वहां हजारों पेटी शराब जब्त की गई। वो कहां से आई, क्योंकि यहां तो सरकारी दुकानें से ही शराब की सप्लाई होती है। हाईकोर्ट ने ब्रम्हानंद को लेकर निर्देश में कहा है कि 165 के बयान में ब्रम्हानंद का नाम नहीं है, एफआईआर में नाम नहीं है। जो विधायक रह चुका है पूरी दुनिया जानती है। उसके बारे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गलत बातें कहते हैं। आने वाले 2023 और 2024 में भी आदिवासी समाज कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। भानुप्रतापपुर का भरोसा भाजपा के साथ है। भाजपा ही जीतेगी और संदेश जाएगा कि कांग्रेस के जाने का समय आ गया है।