Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 प्रधानमंत्री ने मंच पर झुककर जनता को प्रणाम किया
0 पूर्व सीएम रूपाणी से भी चर्चा की

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद सोमवार को राज्य में नई सरकार के गठन में श्री भूपेंद्र पटेल ने लगातार दसूरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। श्री पटेल के साथ 16 और विधायकों को मंत्री-पद की शपथ दिलाई गई। इनमें 8 कैबिनेट, 2 स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्यमंत्री हैं। 

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह में श्री पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

शपथ के बाद प्रधानमंत्री ने मंच पर झुककर लोगों को प्रणाम किया। इसके बाद भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल से मुलाकात कर उनके साथ फोटो खिंचाया। चलते समय उन्होंने पूर्व सीएम विजय रूपाणी से बात की। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद थे। 200 संत भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा बने।

मुख्यमंत्री श्री पटेल के बाद शपथ लेने वाले सदस्यों में सर्वश्री बलवंत सिंह राजपूत, काबूभाई देसाई, राघवजी पटेल, कुंवरभाई मोहनभाई बवालिया, डॉ कुबेर डिंडोर, सुश्री भानूबेन बाबरिया, सर्वश्री पुरुषोत्तमभाई उद्धवजी भाई सोलंकी, बच्चूभाई खबाड, मुकेशभाई जीनाभाई पटेल, ऋषिकेष पटेल, नरेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, हर्ष सांघवी, प्रभुल्ल पन्शेरिया, भीखूसिंहजी चतुरसिंहजी परमार और श्री कुवरजीभाई नरसिंहभाई हलपति शामिल है।

श्री पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा शासित विभिन्न प्रदेशकों के मुख्यमंत्री विशेष रूप से गांधीनगर आए थे।

यहां पहुंचने वाले मुख्यमंत्रियों और दूसरे राज्यों के नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, वहां के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल भी थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समारोह में शामिल हुए।

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से 156 सीटें जीत कर अपना नया रिकार्ड बनाया है। राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी लगातार सातवीं बार जीती है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। आम आदमी पार्टी (आप) पांच सीटों पर जीत के साथ गुजरात विधान सभा में पहली बार कदम रख रही है।

श्री पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान सौंपी गई थी।

भूपेंद्र की कैबिनेट में हार्दिक को जगह नहीं
गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बनने वाले पटेल पाटीदार समुदाय से इकलौते नेता हैं, जो लगातार दूसरी बार सीएम बन रहे हैं। उन्हें 15 महीने पहले विजय रुपाणी की जगह गुजरात की जिम्मेदारी दी गई थी। भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में हार्दिक पटेल को जगह नहीं मिली। हालांकि पटेल ने सुबह कहा था कि पार्टी डिसाइड करेगी कि वे कैबिनेट में रहूंगा या नहीं। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वे उसका निर्वहन करेंगे।
 
मोदी शपथ के एक दिन पहले भी अहमदाबाद पहुंचे
चुनाव से पहले गुजरात में लगातार सभाएं करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटेल की शपथ से एक दिन पहले अहमदाबाद पहुंचे। वहां उन्होंने रोड शो किया। देर रात होने के बावजूद लोग मोदी के स्वागत में खड़े नजर आए। मोदी ने भी अपनी कार की रफ्तार धीमी करके लोगों का अभिवादन किया।

tranding
tranding
tranding