Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। नगर निगम की कार्रवाई से आक्रोशित रायपुर के एक दुकानदार ने मंगलवार को खुद पर पेट्रोल डाल लिया। खुद को आग लगाने ही वाला था कि मौके पर मौजूद उसके कर्मचारियों ने उसे रोका। पुलिस ने भी कारोबारी को संभाला। कारोबारी यहां नहीं रुका उसने केरोसिन पी लिया और जान देने की कोशिश की। ये सब इस वजह से क्योंकि वो बार-बार अपनी दुकान पर हो रही निगम की कार्रवाई से परेशान था।

दरअसल मंगलवार को शहर के बहुत से इलाकों में निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता घूम रहा था। वीआईपी रोड के ग्वाला स्वीट्स भी निगम के अफसर पहुंचे। पार्किंग की बात को लेकर निगम के अफसरों ने कारोबारी को फटकार लगाई और दुकान सील करने लगे। इस पर दुकानदार विनय भार्गव ने कहा कि मैंने पार्किंग की व्यवस्था ठीक रखने के लिए गार्ड रखे हैं। बार-बार मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है क्योंकि मेरी दुकान चलती है।

कारोबारी विनय के केरोसिन पी लेने की वजह से पुलिस ने उसे वहां से हटाया और फौरन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। कारोबारी ने लिखित शिकायत में कहा है कि बार-बार नगर निगम की तरफ से की जा रही कार्रवाई की वजह से वो परेशान है आगे यदि उसे परेशान किया गया तो आत्मदाह करेगा।

सदर बाजार में क्यों नहीं देते नोटिस
वीआईपी रोड की दुकानों के पास मंगलवार को जब ये विवाद बढ़ा तो भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास मौके पर पहुंचे। श्रीवास ने कहा कि पार्किंग का बहाना कर कारोबारियों को तंग किया जा रहा है। सदर बाजार में भी कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहां तो कभी नोटिस नहीं दिया जाता वहां निगम कार्रवाई क्यों नहीं करता। गरीब ठेले खोमचे वालों और दुकानदारों पर ही इनकी नियमावली लागू होती है।

7 दुकानें सील
निगम कारोबारियों के विरोध के बाद भी नहीं रुका। VIP रोड़ स्थित 7 दुकानों को सील किए जाने की खबर है। अवैध कब्जा, पार्किंग, बिना अनुमति के दुकान लगाने जैसे मामलों में कार्रवाई की गई है। मंगलवार को ही तेलीबांधा और BTI ग्राउंड के ठेलों को हटाने का एक्शन किया गया, यहां भी निगम को भारी विरोध झेलना पड़ा है।

दुकानदार ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
इस मामले में दुकानदार ने मुख्यमंत्री भू्पेश बघेल से भी शिकायत की है। विनय भार्गव का कहना है कि मेरी ख्याति मिलने की वजह से कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उसका कहना था कि निगम यहां से बड़ी-बड़ी गाड़ियों को रोके, मगर निगम ऐसा नहीं कर रहा और मुझ पर पार्किंग को लेकर आरोप लगाए जा चुके हैं। जबकि मैंने खुद ही यहां से बड़ी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही रोकने की मांग की थी।

दुकानदार बोला- आज तो खुद को आग ही लगा लूंगा, निगम की कार्रवाई से तंग आकर  उठाया आत्मघाती कदम | Action of Municipal Corporation in Raipur The  shopkeeper attempted self-immolation by ...