Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मुख्यमंत्री श्री बघेल खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में परखेंगे योजनाओं की जमीनी हकीकत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में 14 दिसंबर को महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बगारपाली के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12.05 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री तहसील पिथौरा अंतर्गत बगारपाली हेलीपेड से दोपहर 1.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बागबाहरा तहसील के ग्राम एम.के.बाहरा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 2.35 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम एम.के.बाहरा से शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर हेलीपेड बागबाहरा के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6.30 बजे सेे बागबाहरा में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। वे 14 दिसम्बर को रात्रि विश्राम बागबाहरा में करेंगे।