
रायपुर। रायपुर पहुंची पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि आरक्षण विधेयक को कानून बनने से रोका जा रहा है, इसलिए जन अधिकार महारैली निकाली जा रही है। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश में संवैधानिक अधिकारों के हनन की बात कही। कुमारी शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार संवैधानिक रूप से निर्वाचित विधानसभा के अधिकारों का हनन हो रहा है, यहां के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है, उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ के लोगों में बड़ी प्रतिक्रिया है ।
कुमारी शैलजा ने कहा कि इन्हीं बातों को लेकर आज बड़ी रैली होने जा रही है। आरक्षण के मामले में लोगों तक सही बात पहुंचना बहुत जरूरी है। ये हमारा कर्तव्य है। लोगों तक बात पहुंचाई जाएगी। विधेयक को कानून बनाने में कैसे अड़चन पैदा की जा रही है। सर्वसम्मति से कोई विधेयक आए और उसके बाद ऐसी अड़चन पैदा करना यहां के लोगों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।