Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। विधानसभा के शीतसत्र के तीसरे दिन विपक्षी भाजपा सदस्य रंजना साहू ने वर्कऑर्डर के बाद काम निरस्त करने के मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया को घेरा। भाजपा विधायक ने इस मामले की जांच की मांग की। विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने आसंदी से कहा कि मंत्री दिखवा लेंगे। विपक्षी विधायक जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और भाजपा सदस्यों ने इस मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। 

धमतरी की विधायक रंजना साहू ने धमतरी नगर निगम के अंतर्गत 2020-21 में सुंदरगंज वार्ड में एनएच 30 से श्याम खाटू मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए टेंडर और वर्कऑर्डर होने के बाद काम निरस्त करने का मामला उठाया। इस पर मंत्री डहरिया ने अपने जवाब में स्वीकार किया कि टेंडर और वर्कऑर्डर के बाद काम निरस्त किया गया है। इस पर विधायक ने पूछा कि निरस्त करने की वजह क्या थी? मंत्री डहरिया ने बताया कि टेंडर और वर्कऑर्डर के बाद जांच में प्रस्तावित सड़क निजी स्वामित्व की जमीन और अवैध प्लॉटिंग क्षेत्र के अंतर्गत पाए जाने के कारण 22 दिसंबर 2021 को निरस्त किया गया।

इसे लेकर रंजना साहू ने कहा कि जब वर्कऑर्डर जारी हो चुका था, फिर कैसे निरस्त किया गया? क्या इस मामले में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या वसूली करेंगे। इस पर विधायक अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने भी मामले को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की। इस मुद्दे पर करीब 20 मिनट तक चर्चा चलती रही, लेकिन मंत्री की ओर से जांच कराने का आश्वासन नहीं आया तो स्पीकर डॉ. महंत ने भी आसंदी से मंत्री को जांच कराने के लिए कहा। हालांकि मंत्री जांच कराने के लिए सहमत नहीं हुए। इस पर विपक्षी सदस्य जांच की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।