Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर/कोरबा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को कोरबा आ रहे हैं। इस दौरान कुछ सियासी रणनीतियों का बूस्टर डोज भी शाह स्थानीय नेताओं को दे सकते हैं। सभा और सरकारी काम के अलावा पार्टी के नेताओं की बैठक लेने का भी विशेष शैड्यूल रखा गया है।

गुरुवार को कोरबा पहुंचकर अरुण साव ने अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कोरबा लोकसभा के 4 जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए। इन चारों जिले से बड़ी तादाद में आम लोगों और कार्यकर्ताओं को अमित शाह की सभा में जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।

अरुण साव ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का कोरबा प्रवास इस ऊर्जा नगरी और प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। अमित शाह 7 जनवरी को कोरबा में जन सभा को संबोधित करेंगे, और मां सर्व मंगला का अशीर्वाद लेंगे। इसके बाद कोरबा लोकसभा के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। भाजपा के सभी पदाधिकारी इस कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने में लगे हैं। इसकी पूरी तैयारी चल रही है, अलग-अलग कामों के लिए समितियां बनाई गई हैं, 4 जिलों के सभी मंडलों से लोग यहां जुटेंगे।

शाह करेंगे रणनीतिक चर्चा
खबर है कि कोरबा लोकसभा इस वक्त कांग्रेस के खाते में है। भाजपा ऐसी जगहों पर फोकस कर रही है जहां उन्हें जीत हासिल करनी है। एक तरह से प्रदेश में चुनावी शंखनाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा से करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अमित शाह ही भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक व रणनीतिकार भी हैं। यहां पार्टी के लोगों से रणनीतिक चर्चा करेंगे। प्रदेश की सियासी परिस्थितियों का जायजा लेंगे।

प्रदेश के नेता कोरबा में जमे
छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय दो दिन से यहां चारों विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कोर ग्रुप से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने यहां की राजनैतिक परिस्थितियों व मुद्दों को समझा है।