Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 21 जनवरी को होगा छत्तीसगढ़ में पहला इंटरनेशनल वनडे मैच
0 शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में होगा आयोजन
0 2 साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री
0 स्टूडेंट्स को 300 रुपये में मिलेगा टिकट

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में 21 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय डे-नाइट वनडे मुकाबला होगा। यह छत्तीसगढ़ में बीसीसीआई का पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है। मैच के लिए 11 जनवरी से आनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी, जो 11 से 14 जनवरी तक ओपन रहेगा। टिकट बुक करवाने वालों को कुरियर के माध्यम से उनके घर पहुंच तक सेवा होगी। 

रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मैच की तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में क्रिकेट संघ की ओर से बलदेव सिंह भाटिया, राजेश दवे, विजय शाह, जुबीन शाह, जीएस मूर्ति व प्रशांत रघुवंशी मौजूद रहे। मीडिया को जानकारी देते हुए विजय शाह ने बताया कि मैच में प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। टिकट में स्टूडेंट्स के लिए विशेष रियायत दी गई है। स्टूडेंट्स को 300 रुपए में टिकट मिलेगा। साथ ही दो साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री मिलेगी। बैठने की व्यवस्था में फ्री सीटिंग की व्यवस्था रहेगी। कुर्सियों में नंबर नहीं रहेंगे। इसके लिए आपको पहले आना होगा। मतलब पहले आओ पहले सीट पाओ। टिकट होने के बाद भी आपको तकरीबन एक से दो घंटे पहले पहुंचना होगा।  

मैच के टिकट के दाम 300 रुपये से शुरू होंगे। 300 रुपये वाला टिकट स्कूल के स्टूडेंट्स को ही मिलेगा। 14 जनवरी से आरडीसीए मैदान में आफलाइन टिकट मिल सकेगी। स्टूडेंट को स्कूल का आईकार्ड दिखाना होगा। संघ की ओर से 500 लोगों को सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है। मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था एनआरडीए की ओर से की जाएगी।  

स्टूडेंट को छोड़ 500 रुपए से शुरू होंगे टिकट के दाम
300 रुपए वाली स्टूडेंट्स टिकट के बाद 500 रुपए, 1000 रुपए, 1250 रुपए और 1500 रुपए दाम के टिकट होंगे। इसके बाद सिल्वर 5000 रुपए, गोल्ड 6000 रुपए और प्लेटिनम के दाम 7500 रुपए होंगे। कार्पोरेट बाक्स के 10 हजार रुपए देने होंगे। टिकट आनलाइन पेटीएम के जरिए 12 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी टिकट बेचे जाने की व्यवस्था की जा रही है।

1.    अपर लेवल विद्यार्थी कोटा-300 रूपए। 
2.    अपर लेवल-500 व 700 रूपए। 
3.    लोअर लेवल-1000, 1250 व 1500 रूपए। 
4.    सिल्वर-5000 रूपए। 
5.    गोल्ड-6000 रूपए। 
6.    पलेटिनम-7500 रूपए। 
7.    काॅरपरेट-10,000 रूपए। 

बाहर का खाना नहीं ले जा सकेंगे दर्शक, फूड स्टाल्स का रेट तय
श्री शाह ने बताया कि बीसीसीआई रूल के मुताबिक स्टेडियम के अंदर दर्शक बाहर का खाना नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही बाहर फूड स्टाल्स का रेट तय किया गया है। लोगों को पीने के लिए आरओ वाटर फ्री में दिया जाएगा। यहां दो समोसे के 50 रुपये, एक पेटीज 30, दो कचौरी 40, बर्गर-सैंडविच 50 रुपए, 150 रुपए में बिरयानी और 100 रुपए में छोले चावल मिलेंगे। स्टेडियम में फूड मैन्यू को लेकर पूर्व में हुए विवादों की वजह से पहले से ही रेट जारी कर दिए गए हैं।

 खाने की सामग्री का मूल्य इस प्रकार रहेगा

1.    समोसा 2 नग 50 रुपए।
2.    पैटिज 1 नग 30 रुपए।
3.    कचैड़ी 2 नग 40 रुपए।
4.    बरगर 1 नग 50 रुपए।
5.    सेंडविच 50 रुपए।
6.    पाॅपकाॅर्न 50 रुपए।
7.    पिज्जा एम.आर.पी.
8.    वेफरर्स (चिप्स) एम.आर.पी.
9.    रोल्स 80 रुपए।
10.    स्वीटकाॅर्न 60 रुपए।
11.    बिरयानी 150 रुपए।
12.    मिल्स (राजमा चावल) 100 रुपए।
13.    छोले चावल 100 रुपए।

कोरोना को लेकर नहीं आई अब तक गाइडलाइन
श्री शाह ने बताया कि अब तक कोरोना से जुड़ी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। प्रदेश की स्थिति भी सामान्य है। बीसीसीआई और प्रशासन के निर्देश के अनुसार उसका पालन किया जाएगा।

19 को पहुंच जाएंगी टीमें
भारतीय और न्यूजीलैंड की टीमें 19 जनवरी को रायपुर पहुंच जाएंगी। 20 जनवरी को दोनों ही टीमें अभ्यास करेंगी। इसके बाद 21 जनवरी को दोनों टीमों के बीच मैच होगा। 

tranding