Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रूट में सबसे सेंसिटिव स्टेट

अमृतसर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को पंजाब में एंट्री करेगी। इससे पहले यात्रा के तय शेड्यूल में बदलाव हुआ है। राहुल गांधी हरियाणा के अंबाला से निकलकर अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा टेका। केसरी पगड़ी पहने हुए राहुल गांधी के साथ पंजाब में कांग्रेस के विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

कैमरामैन गिरा तो बचाने दौड़े राहुल
साढ़े 12:30 बजे के करीब राहुल गांधी अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हो गए थे। यहां से वह सीधा ही होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे। जहां उन्होंने पगड़ी पहनी। पूरे 11:45 बजे राहुल गांधी का काफिला गोल्डन टेंपल पहुंच गया था। प्रताप सिंह बाजवा गोल्डन टेंपल के बारे में राहुल गांधी को जानकारी देते दिखे। गोल्डन टेंपल में अचानक एक कैमरामैन गिर पड़ा तो राहुल गांधी उसे उठाने के लिए दौड़ पड़े।

पहली बार गोल्डन टेंपल में बैठ सुना कीर्तन
तकरीनब 2 बजे राहुल गांधी गोल्डन टेंपल के अंदर दर्शनों के लिए चले गए। अंदर उन्होंने माथा टेकने के बाद कुछ समय कीर्तन सुनने की इच्छा जाहिर की। ब्लू स्टार ऑपरेशन के बाद यह पहली बार था जब गांधी परिवार को कोई सदस्य गोल्डन टेंपल के अंदर कीर्तन सुनने के लिए बैठा हो। तकरीबन 20 मिनट तक राहुल गांधी कीर्तन कर रहे सिंघ-साहिबानों के पीछे बैठे रहे। जहां उन्होंने कीर्तन सुना।

गांधी परिवार को नहीं मिलती VIP ट्रीटमेंट
राहुल गांधी चाहे तीन लेयर सुरक्षा के बीच में थे, लेकिन उनके साथ SGPC का न तो कोई मैंबर था और न ही कोई सुरक्षाकर्मी। चंद सेकेंड के लिए एक लाइन को रोक कर राहुल गांधी को अंदर भेजा गया, लेकिन अंदर उन्होंने आम व्यक्ति की तरह ही माथा टेका। दरअसल, ब्लू स्टार ऑपरेशन के लिए बाद से ही गांधी परिवार को VIP ट्रिटमैंट नहीं दी जाती।

पहले भी कई बार आ चुके हैं राहुल
इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार गोल्डन टेंपल माथा टेकने जा चुके हैं, लेकिन हर बार पंजाब में कांग्रेस की सरकार होती थी या चुनाव होते थे। यह पहली बार है जब आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच राहुल गोल्डन टेंपल पहुंचे।

tranding
tranding
tranding