Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजधानी रायपुर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजयुमो ने देशभर में मैराथन आयोजित की। इसी कड़ी में रायपुर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया।

मैराथन में 16 से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं ने भाग लिया। इस मैराथन प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले विजयी धावकों (रेसर) को कैश प्राइज दिया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया, जिसकी थीम ''यंग इंडिया रन'' रखी गई। रायपुर के विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम तक के लिए दौड़ रखी गई। इस दौड़ में सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों और युवाओं ने भाग लिया। सुबह 7 बजे आयोजित हुई इस दौड़ को लेकर युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। मैराथन को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने हरी झंडी दिखाई।

रायपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी व्यक्तित्व की बातें और सिद्धांतों को पहुंचाना था।भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों युवाओं को विवेकानंद के जीवन के प्रेरणापूर्ण कामों को पोस्टरों और मंच से बतलाया। गोविंदा गुप्ता ने कहा कि भाजयुमो ने सदा युवाओं के हित के काम किये हैं और उनके संघर्षों में हमेशा उनके साथ रहा है।