Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 हिंदुस्तान युनिलिवर टॉप गेनर

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (17 जनवरी) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 562 अंक बढ़कर 60,655 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 158 अंकों की तेजी के साथ 18,053 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही। वहीं 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

एलएंडटी, हिंदुस्तान युनिलिवर, HDFC, HCL टेक, TCS, रिलायंस, HDFC बैंक और ब्रिटानिया समेत निफ्टी-50 के 37 शेयरों में तेजी रही। वहीं एसबीआई, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस समेत निफ्टी के 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.20% की तेजी
एनएसई के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 8 में तेजी देखने को मिली। एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.20% की तेजी रही। रियल्टी सेक्टर में भी 1% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, मेटल और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी रही। वहीं मीडिया, फार्मा और PSU बैंक सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।