Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अलरमेलमंगई रायपुर की प्रभारी बनी रहेंगी
0 नए जिलों में पहली बार प्रभारी

रायपुर। राज्य सरकार ने सचिवों के जिलों का प्रभार बदल दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इसमें कई अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। वहीं कई विभागीय अफसर अपने प्रभार वाले जिलों में बने हुए हैं।

अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै धमतरी की और वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी. रायपुर जिले की प्रभारी बनी रहेंगी। वहीं अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ अपने प्रभार वाले पुराने जिले सरगुजा की जगह अब बिलासपुर के प्रभारी होंगे। पिछले साल अस्तित्व में आये पांच नये जिलों में पहली बार प्रभारी सचिव बनाये गये हैं।

इसी तरह परदेशी सिद्धार्थ कोमल दुर्ग जिला, निरंजन दास रायगढ़, प्रसन्ना आर. कबीरधाम, अन्बलगन पी. कोरबा, एस. प्रकाश कोरिया, टोपेश्वर वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा, एनएन एक्का मुंगेली, अंकित आनंद बालोद, पी. दयानंद सूरजपुर, सीआर प्रसन्ना जशपुर, भुवनेश यादव महासमुंद, एस. भारतीदासन राजनांदगांव, शम्मी आबिदी कांकेर, हिमशिखर गुप्ता गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, भीमसिंह कोंडागांव, नीलकंठ टीकाम बीजापुर, किरण कौशल दंतेवाड़ा, डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई बस्तर, अवनीश कुमार शरण बलरामपुर-रामानुजगंज, सुनील कुमार जैन सरगुजा, डीके कुंजाम खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कार्तिकेय गोयल नारायणपुर, सारांश मित्तर जांजगीर-चांपा, पदुम सिंह एल्मा सक्ती, रमेश कुमार शर्मा बेमेतरा, धर्मेश कुमार साहू सारंगढ़-बिलाईगढ़ और भोसकर विलास संदिपान मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रभारी बनाए गए हैं।