Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बोलीं- छत्तीसगढ़ की योजना देशभर के लिए बनी मिशाल
रायपुर। रायपुर में होने वाले कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारी तेज हो गई है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचीं। यहां सीएम और प्रभारी ने तैयारियों का जायजा लिया और नेताओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

24 से 26 फरवरी तक अधिवेशन नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में होना है। जिसमें देशभर के नेता भी जुटेंगे। इस तैयारी का जायला लेने के लिए शैलजा शुक्रवार सुबह ही रायपुर पहुंची थीं। इसके बाद वे सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ राज्योत्सव मैदान गईं।

इसके बाद शैलजा ने पत्रकारों से भी चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को मेजबानी का मौका मिला है। सफल मेजबानी के लिए सब मिलकर काम करेंगे। हमारी सरकार को प्रदेश में चार साल हो गए हैं। इस बात पर गर्व होता है कि छत्तीसगढ़ की योजना देशभर के लिए मिसाल बनी है। भाजपा का गुजरात मॉडल खोखला हो गया है। 21 जनवरी को सुबह 11 बजे राजीव भवन में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी को लेकर वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भी शैलजा चर्चा करने वाली हैं।

6 बड़े विषयों पर बात होगी
कांग्रेस ने 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को रायपुर में होगा। ये 3 दिनाें की कॉन्फ्रेंस होगी। 24 से शुरू होगी 26 को खत्म होगी। इस अधिवेशन में देश के 6 बड़े विषयों पर बात होगी। पहली तो पॉलिटिकल होगी, इसके बाद इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों और कृषि, सामाजिक न्याय, यूथ के एजुकेशन और रोजगार पर बात होगी। खबर है कि इन मुद्दों पर कांग्रेस अपने आने वाले चुनावों में सियासी रणनीति तय करेगी

वर्किंग कमेटी का चुनाव भी होगा
केसी वेणुगोपाल की ओर से ये भी कहा गया है कि कांग्रेस संविधान के अनुसार अधिवेशन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा। कार्यसमिति की जगह अभी संचालन समिति काम कर रही है। वर्किंग कमेटी का चुनाव भी रायपुर में होगा।