जम्मू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा एक दिन के अंतराल के बाद रविवार की सुबह कठुआ जिले के हीरानगर से फिर शुरू हुई।
जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज हजारों की संख्या में पार्टी समर्थक और आम नागरिक श्री गांधी का अभिवादन करते और हाथ हिलाते देखे गये।
यात्रा सांबा जिले में प्रवेश कर चुकी है और विजयपुर के लिए रवाना होने से पहले नानके चक पर कुछ देर रुकेगी। पार्टी के एक नेता ने बताया कि यात्रा आज रात विजयपुर में रुकेगी और सोमवार को जम्मू के लिए रवाना होगी। जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को दोहरे विस्फोट की घटना के मद्देनजर यात्रा के लिए सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है।
यात्रा के 29-30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचने और लाल चौक स्थित कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराने के साथ समाप्त होने की उम्मीद है।
कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 29-30 जनवरी को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तिरंगा फहराने के साथ समाप्त होगी। कांग्रेस पार्टी ने 23 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों को श्रीनगर में श्री गांधी के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।