Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

चेंबर ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया

रायपुर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेंबर की मांग पर अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्रों को संपत्ति कर से मुक्त रखने की घोषणा की जिसके लिए चेंबर ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि चेंबर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से यह निवेदन किया गया था कि अधिसूचित आद्योगिक क्षेत्र को नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र से बाहर रखकर नई आद्यौगिक नीति के तहत इंडस्ट्रियल टाउनशिप घोषित किया जावे ताकि औद्योगिक इकाइयों पर दोहरे कराधान का बोझ ना पड़े।

श्री पारवानी ने आगे कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त करने की घोषणा की जो प्रदेश में औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री जी द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रदेश में स्थित औद्योगिक इकाइयों का केवल विकास नहीं होगा बल्कि इससे प्रदेश में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी बढ़ेगा और प्रदेश के आर्थिक विकास में वृद्धि भी होगी ।

व्यापार जगत की मांगों पर मुख्यमंत्री जी द्वारा सदा त्वरित निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा दी गई इस सौगात का छत्तीसगढ़ चेंबर स्वागत करता है साथ ही प्रदेश के समस्त उद्योगपतियों और व्यापारियों के ओर से मुख्यमंत्री जी एवं उद्योग मंत्री जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करता है।