Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

कबीरधाम,5 फरवरी 2023।ग्राम पुतकी कला, वि.ख. पंडरिया जिला कबीरधाम में माँ भद्रकाली मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।ग्राम पुतकी कला के पावन धरा मे माँ भद्रकाली मंदिर निर्माण का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से आज किया

गया। जिसमे समस्त ग्रामवासी भूमि पूजन में सम्लित हुए ग्रामवासियो में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।

जिसमे प्रमुख रुप से आचार्य श्री धनराज पांडेय, झम्मन पांडेय, सुनिल पांडेय, राधेश्याम पांडेय, राजकुमार पांडेय, बन्शी यादव, सालिकराम साहु, संतोष साहु, सनपत, रुपेश चन्द्रवन्शी, अजय कुमार यादव, सरवन साहु, लालू यादव, चेतन गिरी गोस्वामी, चोवाराम चन्द्रवन्शी, कल्पनाथ टंडन, सावत यादव, हीरा चन्द्रवन्शी, अम्मर यादव, शुशील साहु, पारस गिरि गोस्वामी, नारायन यादव, रवि यादव

फ़लित राम साहू, रज्जु साहु, दिनेश यादव, दिनू साहु, दिलदार गिरि गोस्वामी, रुपेश यादव पुनेश्वर साहू, प्रकाश चन्द्रवन्शी, डेरहा साहू, रोहित साहु, बिसेन, मुकेश यादव, गनपत साहु, भरत चन्द्रवन्शी आदि एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ।

विदित हो कि माँ भद्रकाली के मंदिर हेतु आचार्य श्री धनराज पांडेय और ग्रामवासी काफ़ी समय से प्रयास कर रहे थे भूमि पूजन पर समस्त ग्रामवासियो में हर्ष बना हुआ है।