Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 त्रिपुरा में चुनावी रैली में मोदी ने कहा-वामपंथियों ने लोगों को गुलाम समझा

अगरलता। पीएम मोदी बेंगलुरु में एयरो शो में शामिल होने के बाद चुनावी रैली में भाग लेने त्रिपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने वामपंथी सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वामपंथियों ने त्रिपुरा के लोगों को अपना गुलाम समझ लिया था। 30 साल तक वामपंथी यहां रहे, इस दौरान उन्होंने त्रिपुरा को विनाश के रास्ते पर धकेल दिया था। यहां लोगों का जो बुरा हाल था, उसे लोग कभी भूल नहीं सकते।

पीएम बोले कि वामपंथी सरकार के समय चुनाव के 2-3 महीने पहले हत्या जैसी खबरें आ रही थीं। उस वक्त एक ही पार्टी के झंडे हर तरफ दिखते थे, किसी और को अपना झंडा लगाने की इजाजत नहीं थी। अगर किसी ने अपना झंडा लगाया तो शाम तक डंडा आ जाता था। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने ‘रेड सिग्नल’ पार्टी को हटाकर डबल इंजन सरकार को चुना है।

पीएम मोदी ने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है कानून व्यवस्था का राज। आज लोग भाजपा के साथ हैं क्योंकि त्रिपुरा के लोगों को विकास आंखों के सामने दिख रहा है। त्रिपुरा में आज कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसकी भाजपा सरकार ने आगे बढ़कर सेवा ना की हो।

पीएम मोदी सोमवार को अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में एक जनसभा में शामिल हुए ।