नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने दिव्यांगता निवारण तथा संबंधित क्षेत्रों में सहयोग करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को यहां हुई एक बैठक में दक्षिण अफ्रीका के साथ दिव्यांगता के क्षेत्र में भारत के सहयोग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके लिए दोनों देश एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।
यह द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा। समझौता ज्ञापन की वैधता की अवधि के दौरान और दोनों देशों के बीच सहयोग के विशिष्ट प्रस्तावों का कार्यान्वयन के लिए लिया जाएगा।
इसमें दोनों देशों में बड़ी संख्या में विकलांग लोगों को आधुनिक, वैज्ञानिक, टिकाऊ, लागत प्रभावी सहायता और सहायक उपकरणों की आवश्यकता की पूर्ति होगी।