Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दिल्ली दफ्तर में 10 एम्प्लाइज 2 रातों से घर नहीं गए, बाकी वर्क फ्रॉम होम

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ऑफिस में मंगलवार से जारी आयकर विभाग (आईटी) का सर्वे गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है। सूत्रों ने बताया कि जब से कार्रवाई शुरू हुई तब से दिल्ली ऑफिस में 10 सीनियर एम्प्लाइज घर नहीं गए हैं। इस बीच बीबीसी के सभी कर्मचारियों को अगली सूचना तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है। 

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कर्मचारियों से फाइनेंशियल डेटा इकट्ठा किया। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के ऑफिस में ऑपरेशन मंगलवार सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ और 45 घंटे के बाद भी जारी है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि सर्वे कुछ और समय तक जारी रहेगा।

सूत्रों की माने तो सर्वे इंटरनेशनल टैक्सेशन और ट्रांसफर प्राइसिंग में गड़बड़ी से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया जा रहा है। हालांकि, कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इधर, BBC ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।

भाजपा ने बीबीसी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आयकर विभाग की कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने इसे पीएम मोदी पर डॉक्यूमेंट्री के जवाब में एक राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा ने बीबीसी पर गलत रिपोर्टिंग और सबसे भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीबीसी दुनिया का सबसे 'भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन' बन गया है। दुर्भाग्य से बीबीसी का प्रचार और कांग्रेस का एजेंडा एक ही है।

इंडिया में बीबीसी बैन करने की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को देश में बीबीसी पर पूरी तरह बैन लगाने वाली याचिका खारिज कर दी। याचिका हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने लगाई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने कहा कि यह मांग पूरी तरह से गलत है।

सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉक्यूमेंट्री के लिंक को ब्लॉक करने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली अन्य याचिकाओं पर अप्रैल में सुनवाई होगी। 21 जनवरी को सरकार ने डॉक्यूमेंट्री के लिंक शेयर करने वाले कई यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे।