सतना। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि कांग्रेस ने अपने लंबे शासनकाल के दौरान जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कोई कार्य नहीं किया और नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर में ऐसे नायकों के सम्मान में 10 स्मारक बनवाए, जिनमें सभी में 1831 के कोल विद्रोह का भी स्मरण किया गया।
श्री शाह मध्यप्रदेश के सतना में मां शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित कोल महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कोल जनजाति महाकुंभ में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया। कोल समाज की 51 बेटियों ने गृहमंत्री को फूल देकर उनकी अगवानी की। दोनों नेताओं ने मंच पर कन्या पूजन भी किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, स्थानीय सांसद गणेश सिंह समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मोदी और शिवराज के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार
सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं तीसरी बार मां शारदा की धरती पर आया हूं, जब भी आया, तब नई ऊर्जा लेकर गया। आप भाग्यशाली हैं कि आप उनके सानिध्य में रहते हैं। उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए उन्हें गरीबों के हितैषी और प्रदेश का लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा।
गृहमंत्री ने कहा कि मैं शिवराज सिंह और भाजपा सरकार को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उन्होंने आपकी सारी जरूरतें पूरी की हैं। जब जबलपुर आया था, तब सीएम ने 14 घोषणाएं की थीं। मुझे लगा था कि मेरी उपस्थिति में शिवराज घोषणाएं कर रहे हैं। यदि पूरी नहीं हुई तो आदिवासी भाई बहन मुझे पकड़ेंगे। आज शिवराज ने उन्हें पूरा कर हिसाब दे दिया। यही भाजपा की विशेषता है।
ये गरीब, आदिवासी और पिछड़ों की सरकार
शाह ने कहा कि जब आपने 2014 में मोदी की सरकार पहली बार बनाई, तब मोदी ने कहा था कि ये सरकार आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार है। आज 9 साल बाद जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो पता चलता है कि एक-एक बात को पूरा कर जमीन पर उतारने का काम किया गया है।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में 10 करोड़ शौचालय बनवाए। सबसे अधिक शौचालय जनजाति भाइयों के घर में बने। मोदी जी ने कोरोना का टीका दिलाया और पूरे भारत को कोरोना से सुरक्षित किया। 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया। हर गरीब के घर में 5 किलो मुफ्त अनाज ढाई साल से दिया जा रहा है। देश के 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है।
कांग्रेस सरकार ने कई योजनाएं बंद कर दी
शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में थोड़े समय के लिए पंजे की सरकार आई थी, उसने जनजातियों के लिए बनाई योजनाओं को बंद कर दिया। लेकिन उनकी सरकार गिर गई तो शिवराज ने फिर योजनाएं शुरू की। मोदी और शिवराज के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी और चल रही है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष में चुनाव आने वाले है, फिर से भाजपा की सरकार बनाना है। कमल के निशान पर बटन दबाना और मोदी जी के हाथ मजबूत करना है।
आतंक, अन्याय और भ्रष्टाचार का अंत करने मोदी-शाह आए
सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने नया भारत गढ़ दिया है। सीएम ने भगवान राम के भाई लक्ष्मण के साथ माता शबरी की कुटिया में पहुंचने और उनके झूठे बैर खाने का प्रसंग भी सुनाया। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन जब पैदल चलकर जनता तक पहुंचे तो समझो रामराज्य आ गया है।
सीएम ने कहा कि डेढ़ साल पहले 18 सितंबर को शाह जबलपुर आये थे, तब संकल्प लिया था कि जनजाति समाज का जीवन बदलेंगे। हमने 14 संकल्प लिए थे, उसी के तहत पेसा एक्ट लाए। हमें और संकल्प लेने है, ताकि जनजातियों का उत्थान हो।
सीएम बोले- विन्ध्य में कोल राजा थे। रीवा जिले में कोलगढ़ी बनी है, लेकिन उसकी हालत जर्जर है। हम उसका जीर्णोद्धार कराएंगे। राजा नागर कोल की गढ़ी की मरम्मत कराएंगे, बाउंड्री बनाएंगे, पार्क बनाएंगे और मां शबरी की प्रतिमा स्थापित करेंगे। कोल समाज के इतिहास को दर्शाएंगे, अंतिम कोल राजा के तैल चित्र को भी वहां लगवाया जाएगा। सरकार इसमें साढ़े 3 करोड़ खर्च करेगी।
कोल समाज के हर भूमिहीन को रहने की जगह उपलब्ध कराएंगे
सीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में कोल समाज के लोग भूमिहीन हैं। हम संकल्प करते हैं कि कोल समाज के हर भूमिहीन को रहने की जगह उपलब्ध कराएंगे। मैहर के शबरी आश्रम का लोकार्पण होगा और कोल समाज के देवी देवताओं के स्थानों का भी विकास होगा। समाज के बेटे-बेटियों को व्यवसाय के लिए लोन देंगे, ब्याज की सब्सिडी सरकार देगी, गारंटी भी लेंगे। 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है, उसमें ये समाज पीछे न रह जाए, इसलिए हम रीवा में पीजी हॉस्टल और सतना में गर्ल्स होस्टल बनाएंगे। जिससे समाज के युवा वहां रहकर तैयारी कर सकें।
सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के लिए वरदान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास यात्राएं निकाल रही है और कांग्रेस सिर्फ गाली देने का काम कर रही है। सीएम बोले जो आपका साथ दे उसका साथ दीजिए। आइए मोदी जी और भाजपा की सरकार के साथ आइए। संकल्प लीजिये, मोदी जी के साथ चलेंगे, भाजपा के साथ चलेंगे, मामा के साथ चलेंगे।