Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राजस्थान जैसी मेडिकल स्कीम भी देने पर विचार

रायपुर। रायपुर में हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में दूसरे दिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान की योजनाओं की चर्चा रही। इन दोनों ही राज्यों के मॉडल की चर्चा कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने किया। अब इन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को पूरे देश में लागू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। 

इस वजह से कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान की उन योजनाओं पर भी फोकस कर रही है जिन्हें जनता पसंद कर रही है। आने वाले चुनावों में अलग-अलग प्रदेशों में कांग्रेस इन्हीं योजनाओं का वादा लेकर जाएगी और अन्य प्रदेशों में भी जनता को छत्तीसगढ़ राजस्थान का उदाहरण देकर अपनी तरफ करने का प्रयास करेगी । इसे लेकर पार्टी के नेता जयराम रमेश ने साफ तौर पर कहा कि छत्तीसगढ़ की किसान न्याय योजना और राजस्थान की स्वास्थ्य संबंधी चिरंजीवी योजना सभी नेताओं ने पसंद की है।

सीएम बघेल ने बताया कैसे दे रहे किसानों का फायदा
अधिवेशन में हो रही बैठकों को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमेटी के सभी सदस्यों को छत्तीसगढ़ में किसानों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। राहुल सोनिया की मौजदूगी में उन्होंने बताया कि कैसे यहां पर खेतों में काम करने वाले मजदूरों और किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है । न्याय और भूमिहीन कृषि मजदूर योजना से उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है। सभी नेताओं ने माना कि छत्तीसगढ़ में किसानों को लेकर किए जा रहे यह काम बेहद सराहनीय है और बाकी देश में भी इन्हें लागू किया जाना चाहिए।

राजस्थान मॉडल की भी चर्चा
जयराम रमेश ने कहा कि हमेशा गुजरात मॉडल की चर्चा रहती है, लेकिन असल में काम कांग्रेस सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ में भी एक मॉडल है राजस्थान में भी एक मॉडल है , जहां लोगों को फायदा मिल रहा है। आने वाले समय में देश में इन्हीं मॉडल और बात होगी और काम किए जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की चिरंजीवी योजना महत्वपूर्ण है जिसमें लोगों को 10 लाख तक का इलाज मुहैया कराया जाती है। इसे भी पूरे देश में लागू करने पर बात हो रही है। इसके अलावा OPS लागू करने पर भी बात की गई है। कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं घोषणा पत्र भी तैयार किया जा रहा है कांग्रेस को पीएस लागू करने को लेकर वचनबद्ध है।

10 हजार रुपए किसानों को
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि देश के किसानों के कांग्रेस 10 हजार रुपए की मदद देगी। उन्होंने बताया कि फैसला लिया गया है किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। देश में बड़े पैमाने पर किसानों की आत्महत्या रोके जाने के लिए ये कदम उठाया गया। देश में खेती पर आधारित उद्योग लगाने का निर्णय किया गया है।

ओबीसी का अलग मंत्रालय बनाएगी कांग्रेस
पटोले ने कहा कि ओबीसी का अलग मंत्रालाय देश में बने इस दिशा में काम करेगी कांग्रेस। ठीक उसी तरह जैसे आदिवासियों के लिए अलग जनजाति मंत्रालय है देश में। आने वाले समय में जो सेंसस (जनगणना) होगा, उसमें जाति गत, जन गणना होगी। युवाओं को रोजगार और स्व रोजगार से जोड़ने और स्टार्टअप के अवसर देने के फैसले लिए गए हैं। देश में समता और बंधुत्व रहे इस पर फैसला लिया गया है। कमेटी की बैठकों में ये फैसला लिया गया है।

छत्तीसगढ़ और राजस्थान की इन योजनाओं की चर्चा
छत्तीसगढ़ में 2021 में शुरू हुई राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत प्रत्येक परिवार को सात हजार रुपए वार्षिक की मदद मिलती है। यह रकम किस्तों में जारी होती है। प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रुपए दी जाती है।

राजस्थान के प्रदेश के अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलता है।