Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कंडक्टर ने किसी तरह कूदकर बचाई जान
0 गाड़ी भी भरी थीं ग्रेनाइट की सिल्लियां

रायपुर। राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका में रविवार को एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई जिससे उसका केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दोपहर 12 बजे के करीब हुए हादसे के वक्त कंडक्टर केबिन में ही सो रहा था, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

ड्राइवर ने कहा कि उसके पैसे और एक नया मोबाइल फोन जल गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पचपेड़ी नाका स्थित हर्षा मार्बल में रविवार सुबह ग्रेनाइट की सिल्लियां लेकर वाहन पहुंचा। गाड़ी के मालिक विश्राम जाट के मुताबिक ट्रक में किशनगढ़ से मार्बल रायपुर ट्रांसपोर्ट किया जाता है।

घटना के वक्त भी रायपुर के हर्षा मार्बल में मजदूर माल को अनलोड कर रहे थे। केबिन में कंडक्टर राकेश नींद में सो रहा था, तभी अचानक आग लग गई। जब आंच उसके शरीर के पास आई, तब वो हड़बड़ाकर उठा और तेजी से बाहर की ओर कूद पड़ा। वहीं घटना के वक्त ड्राइवर विश्राम फोन पर किसी से बात करते हुए गाड़ी से माल खाली करवा रहा था। वहां मौजूद ड्राइवर समेत अन्य मजदूरों ने जलती आग में पानी डालकर उसे बुझाने की कोशिश की। फिर कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

केबिन में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आग अचानक भड़क उठी और कुछ मिनटों में बहुत तेजी से फैल गई। ड्राइवर ने बताया कि पीछे डीजल टैंक तक लपटे पहुंच जाती, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी मिली कि ट्रक में करीब 150-200 लीटर डीजल भी था। हादसे में ड्राइवर के 13 हजार 700 रुपये नगद और एक जिओ फोन के साथ कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी जल गये। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुकान में खड़ी ग्रेनाइट की सिल्लियों से भरे ट्रक में भीषण आग लगने के बाद दुकान के पास उठती हुईं लपटे।