
रायपुर। कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के अंतिम दिन रविवार को सभी पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के गठन का अधिकार देने के फैसले का अनुमोदन किया।
महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी ने यह निर्णय लिया था। आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से यह प्रस्ताव पढ़ा और सबसे हाथ उठाकर इस फैसले का समर्थन करने का आग्रह किया। इसके बाद सभी ने हाथ उठाकर फैसले का अनुमोदन किया और राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने यह प्रस्ताव पारित होने का ऐलान किया।