Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर आज नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के साथ भाजपा पार्षद दल के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को करबला तालाब को क़ब्ज़ा मुक्त कराने हेतु ज्ञापन सौंपा.मीनल ने ज़िलाधीश महोदय से चर्चा करते हुए कहा कि बिना किसी संरक्षण के कोई भी व्यक्ति तालाब में क़ब्ज़ा नहीं कर सकता.प्रशासन का यह दायित्व है किसी भी काम की स्वीकृति के पश्चात ज़िम्मेदार अधिकारी मौक़े पर आ कर मुआवना करें कि काम नियमानुसार हो रहा है कि नही.किसी भी तालाब के सौंदर्यीकरण के पूर्व पहले पटवारी के द्वारा जन प्रतिनिधियों के सामने तालाब का सीमांकन होना चाहिए तत्पश्चात् ही सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होना चाहिए.सौंदर्यीकरण के आड़ में तालाब में जो क़ब्ज़ा कर जो व्यवसायीकरण का खेल किया जा रहा है भाजपा पार्षद दल इसका विरोध करती है.शहर के बीचोंबीच तालाब को पाटा जा रहा है और किसी भी ज़िम्मेदार अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं है.ज़ोन के अधिकारी विषय से अनभिज्ञता जता रहे है.आश्चर्य की बात है कि इस शहर का कोई माईबाप है कि नही.अभी तक ज़मीन पर क़ब्ज़ा हो रहा था अब तालाब पर भी क़ब्ज़े होने लगे है.पहले बूढातालालाब का रक़बा कम हुआ.बरसों पुराने दानी स्कूल की रोड को बंद कर दिया गया.तेलीबांघा तालाब का व्यवसायीकरण हो गया.महाराज बंध तालाब .दलदल सीवनी बहुत से उदाहरण हैं.

भाजपा पार्षद दल इस प्रकार के कृत्यों का विरोध करती है.पार्षद दल ने तालाब पाटे जाने का विरोध करते हुए ज़िलाधीश महोदय को ज्ञापन सौप कर माँग कि है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए जल क्षेत्र को जो पाटा गया है उसे तुरंत गहराई तक मलमा हटाते पुराने रिटर्निंग वाल व पाथवे तक तालाब को पूर्व की स्थिति में लाया जाये.और पार्षद और रहवासियो के समक्ष करबला तालाब का सीमांकन कर सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जाये.ज़िलाधीश महोदय ने कहा कि विषय के संज्ञान में आते ही निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी जी को निर्देशित किये.और स्थल से ही तालाब सीमांकन करवाने आदेशित किये।

प्रतिनिधि मंडल में उपनेता मनोज वर्मा प्रवक्ता मृत्युंजय दूबे,सरिता वर्मा,राजेश ठाकुर,रजियन ध्रुव,सरिता दूबे ,भोला साहू आदि उपस्थित थे