Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मंत्री चौबे बोले-यहां विधायकों को रोकने जैसी स्थिति नहीं

रायपुर। पीएम आवास के मुद्दे पर भाजपा के विधानसभा घेराव के मद्देनजर लगाए गए बैरिकेड में विधायकों को रोकने का मामला सदन में उठा। इस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा कर दिया। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि जितने विधायक बिलासपुर रूट से आ रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है। मुझे आने नहीं दिया गया। मैं धरसीवां से घूमकर आ रहा हूं। इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इस मामले में उन्होंने आसंदी से निर्देश देने की मांग रखी। 

विपक्षी सदस्यों द्वारा हंगामा करते देख विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे से कहा कि ऐसा कथन आया है, ऐसा कुछ है तो आप निर्देशित करें। इस चौबे ने कहा कि अखबारों में प्रचार हुआ है कि चार पांच लाख लोगों को लाने वाले हैं। विधानसभा की सुरक्षा के लिए हमेशा यह व्यवस्था होती है। विधायकों को रोका जा रहा है ऐसी छत्तीसगढ़ में कभी न यह स्थिति थी, न होगी। इस पर श्री शर्मा ने कहा कि मुझे रोका गया। मैं धरसीवां से घूमकर आ रहा हूं। इस पर कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि रोका जा रहा था फिर आप आए कैसे? इस पर मंत्री चौबे बोले कि आप सही समय पर आए हैं, इसका मतलब है कि कभी-कभी आप रास्ता बदलकर आ जाएंगे तो क्या होगा? इसके बाद केशव चंद्रा ने भी यह मुद्दा उठाया कि उन्हें रोका गया है और वे लेट हो गए हैं। पुलिस कुछ नहीं बता रही है कि कहां से जाना है। नारायण चंदेल ने कहा कि यह गंभीर विषय है। चौबे ने कहा कि किसी को नहीं रोका जा रहा है। इस पर चंद्रा ने कहा कि वे वीडियो दिखा सकते हैं।

अमरजीत भगत ने कहा कि संदिग्ध लोगों को रोका जा रहा होगा। इस पर शर्मा ने आपत्ति जताई कि विधायकों को संदिग्ध कहा जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि आसंदी से निर्देश दिया गया कि किसी भी विधायकों को रोका नहीं जा सकता। ऐसा कर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं। उन्होंने गृहमंत्री को दिखवा लेने कहा। धर्मजीत सिंह ने कहा कि एक राजनीतिक आंदोलन हो रहा है। कोई आतंकवादी घटना नहीं हो रही है।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी को भी नहीं रोका जा रहा है। सत्र के दौरान यह निर्देश है कि विधायकों को नहीं रोकना है। आज की स्थिति में बैरिकेड्स में यदि रोका गया होगा तो कौन है। यह देखने के लिए रोका गया होगा, लेकिन विधायकों को नहीं रोका जा रहा है।

सदन में इसी बात को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में बहस हो गई। विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों को विधानसभा आने से रोका जा रहा है। 
बसपा विधायक इंदु बंजारे और विधायक धर्मजीत‌ सिंह ने भी पुलिस द्वारा रोके जाने की शिकायत की। गृहमंत्री ने कहा कि किसी को भी नहीं रोका जा रहा है।
इस बात पर बीजेपी विधायक रंजना साहू और कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू के बीच तीखी बहस हो गई। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी विधायक को रोके जाने की बात नहीं है। हंगामा बढ़ता गया तो सीट से उठकर विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने ताम्रध्वज साहू से कहा कि अधिकारियों से कहिए कि विधायकों को न रोका जाए। किसी विधायक को विधानसभा आने से रोका नहीं जा सकता।