
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वालों अधूरे मकानों का मुद्दा सदन में गूंजा। भाजपा ने शून्यकाल के दौरान पीएम आवास के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग रखी। धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, रजनीश सिंह, रंजना साहू, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि 2011 की सर्वे सूची के तहत मकानों का निर्माण होना है। राज्य सरकार ने अपने हिस्से की राशि नहीं दी, इसलिए मकान नहीं बन पा रहे हैं।
विपक्ष की ओर से सदन की बाकी काम रोककर चर्चा कराने की मांग की गई। विपक्षी सदस्यों ने आसंदी से मांग की कि पीएम आवास के मुद्दे पर चर्चा की मांग को स्वीकार करें और चर्चा कराएं। इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से भी सदस्यों ने विपक्ष पर हमला बोला। इस पर विपक्षी सदस्यों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।