Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। विधानसभा में ही शाम को यह बैठक होगी। ऐसे में सबकी नजर मंत्रिमंडल के फैसलों की ओर है। सबसे ज्यादा उम्मीद कर्मचारियों को है, क्योंकि बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। 
डीए-एचआरए की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन फिर चरणबद्ध आंदोलन की ओर बढ़ रहा है। राज्य के एक लाख से ज्यादा अनियमित कर्मचारियों के मन में उम्मीद जागी है कि बजट सत्र में ही उनके नियमितीकरण का ऐलान हो सकता है। फिलहाल किन एजेंडों पर चर्चा होगी, यह स्पष्ट नहीं है। विनियोग विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। फिलहाल विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा चल रही है।