Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को डीएसपी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर
0 नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में मंत्री परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में चार विधेयकों को मंजूरी दे दी गई। बैठक में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा पीएचक्यू में एक अतिरिक्त ओएसडी का पद निर्मित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को डीएसपी बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। 

बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ की विश्व बैंक परियोजना चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया। ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया। 

बैठक में इसके अलावा छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता-1959 में (संशोधन) विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त कु. आकर्षी कश्यप दुर्ग को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़  नवा रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का नवीन पद अस्थाई रूप से एक वर्ष की अवधि के लिये निर्मित किये जाने का निर्णय लिया गया।