Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

वीडियो अपलोड होने के घंटे भर के भीतर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को पकड़ कर पुलिस ने की कारवाही

रायपुर यातायात रायपुर 20 मार्च 2023/* दो पहिया वाहन activa में लापरवाही पूर्वक तीन सवारी स्टंट करते सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले वाहन चालकों पर रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक एवं सवार को पकड़कर उनका पंचनामा तैयार कर माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही वाहन जप्त कर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पृथक से की जा रही है। 

बता दें कि आज दिनांक 20 मार्च 2023 को दोपहर 3:00 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर वाहन *एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम एल 1883 का चालक लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट तीन सवारी स्टंट करते हुए वाहन चलाते हुए जा रहा था।* उपरोक्त वायरल वीडियो *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल* के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई* के मार्गदर्शन में थाना यातायात टाटीबंध एवं थाना सरस्वती नगर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त वाहन चालक एवम सवार लड़को को घंटे भर के भीतर पकड़ कर वाहन जप्त किया गया साथ ही पंचनामा तैयार कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा वाहन चालक का लाइसेंस निलंबन हेतु पृथक से कार्यवाही की जा रही है।  

 इस संबंध में *थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध श्री विशाल कुजुर द्वारा बताया गया की एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम एल 1883 का चालक तेजराम सिन्हा पिता लीलाधर सिन्हा उम्र 24 वर्ष लालपुर रायपुर द्वारा आज दिनांक 20 मार्च 2023 को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर के भीतर अपने में एक्टिवा वाहन में लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट के तीन सवारी स्टंट करते वहां चला रहा था जिसे सोशल मीडिया में अपलोड किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर यातायत थाना टाटीबंध एवं सरस्वती नगर थाना स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन चालक एवं सवार छात्रों को पकड़ा पकड़ा गया एवं उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 39/192, 125/194 ,(C)129/194(D), 184, 130(3) के तहत पंचनामा तैयार किया गया है जिसे कल माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा इसके अतिरिक्त वाहन चालक के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पृथक से की जा रही है बताया गया।*